Delhi suffocating due to Air pollution fog  AQI above 400 today Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से घुटने लगा दम, सांस लेना मुश्किल, इन इलाकों में AQI 400 के पार 


Delhi AQI Today: दिल्ली में पिछले 25 दिनों से प्रदूषण का स्तर लोगों के लिए जहरीला साबित हो रहा है. हालात यह है कि अब सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. सांस की बीमारी परेशान लोगों के लिए तोा यह स्थिति जानलेवा साबित हो रहा है. डॉक्टर स्मॉग के असर को कम करने के लिए लोगों को मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन हर समय मास्क पहनना भी स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है.

सर गंगा राम अस्पताल में चेस्ट मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. उज्ज्वल पारख ने कहा, “प्रदूषकों के लंबे समय तक संपर्क में रहने से सूजन, वायुमार्ग में संकुचन और फेफड़ों की कार्यक्षमता में कमी हो सकती है, जिससे अस्थमा, सीओपीडी या क्रोनिक ब्रोंकाइटिस जैसी स्थितियों का सामान्य उपचार और भी अधिक कठिन हो जाता है.”

वहीं, रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. अंकिता गुप्ता ने कहा कि वायु प्रदूषण फेफड़ों में कणिकाओं को पहुंचाकर श्वसन संबंधी बीमारियों को बढ़ाता है. इससे सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश और कुछ मामलों में द्वितीयक संक्रमण जैसे लक्षण हो सकते हैं.

इन इलाकों में AQI और भी खतरनाक

दिल्ली के लोनी में आज भी एक्यूआई 403 किया गया. नरेला इंडस्ट्रियल इलाके में भी एक्यूआई सुबह 6.30 बजे 402 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के अधिकांश स्टेशनों पर एक्यूआई गंभीर श्रेणी में है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार सुबह 420 एक्यूआई के साथ फिर से ‘गंभीर’ श्रेणी पर पहुंच गई. 

दिल्ली में शनिवार को 38 निगरानी केंद्रों में से नौ में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 450 से अधिक के साथ ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में दर्ज किया गया. 19 अन्य केंद्रों में 400 से 450 के बीच एक्यूआई स्तर के साथ वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई. अन्य केंद्रों में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई.

बुधवार तक वायु गुणवत्ता ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में थी. गुरुवार को अनुकूल हवा की स्थिति से थोड़ी राहत मिली लेकिन शुक्रवार को हवा की गुणवत्ता फिर से खराब होने लगी और ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब पहुंच गई. 30 अक्टूबर को यह पहली बार ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची थी और 15 दिन तक यही स्थिति रही.

तापमान सामान्य 3 डिग्री ज्यादा 

दिल्ली में आज भी कोहरा का असर दिखने को मिलेगा. आज दिन का न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक रहने क अनुमान है. 23 नवंबर को शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री दर्ज किया जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था. शनिवार को साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 97 फीसदी रहा. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. 

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में नाइट पेट्रोलिंग कर रहे कांस्टेबल की हत्या, इलाके में हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *