Education Loan For Student Process And PM Vidhyalaxmi Scheme Here Know In Details छात्रों के लिए एजुकेशन लोन लेना हुआ आसान, जानिए अब क्या होगी प्रक्रिया?


PM Vidhyalaxmi Scheme & Education Loan: अब छात्रों के लिए एजुकेशन लोन लेना पहले से आसान होगा. शिक्षा मंत्रालय लगातार प्रक्रिया को सहज बनाने की तैयारी है. शिक्षा मंत्रालय ने अपने अधिकारिक अकाउंट से पोस्ट किया है. इस पोस्ट में लिखा है- शिक्षा मंत्रालय द्वारा शिक्षा में सुलभता के लिए एजुकेशन लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया को सहज बनाने की तैयारी है. प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के लिए मंत्रालय द्वारा पोर्टल को अपडेट किया जा रहा है.

इस पोस्ट में आगे लिखा है- इससे विद्यार्थियों को आवेदन करने में आसानी होगी. योजना के विस्तार को देखते हुए बड़े बैंकों के साथ प्राइवेट बैंकों को भी इसके दायरे में रखा गया है.

ये भी पढ़ें-

SAT-ACT स्कोर के बिना भी छात्र अमेरिकी कॉलेजों में ले सकेंगे एडमिशन, जानें अब क्या हैं नियम?

दरअसल प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के लिए मंत्रालय द्वारा पोर्टल को अपडेट किया जा रहा है. इसके अलावा इस दायरे में बड़े बैंकों के साथ प्राइवेट बैंकों को भी रखा गया है. शिक्षा मंत्रालय के इस कदम के बाद एजुकेशन लोन लेना पहले से आसान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-

UPSC ESE 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी, 206 कैंडिडेट्स हुए पास, upsc.gov.in पर करें चेक

क्या है प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना?

बताते चलें कि प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के तहत 7.5 लाख रुपये तक लोन पर छात्रों को बकाया राशि पर 75 प्रतिशत की क्रेडिट गारंटी मिलती है. इसके अलावा जिन छात्रों की सालाना पारिवारिक आय 8 लाख रुपये तक है और जो सरकार की अन्य छात्रवृत्ति या ब्याज सब्सिडी के लिए पात्र नहीं हैं, उन्हें 10 लाख रुपये तक के लोन पर मोरेटोरियम अवधि के दौरान 3 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी दी जाती है.

ये भी पढ़ें-

Police Jobs 2024: इस राज्य में भरे जाएंगे सब इंस्पेक्टर के बंपर पद, जानें कब से शुरू होगी आवेदन प्रोसेस

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *