Delhi University Election Results 2024 NSUI won post of president joint secretary ABVP won post of vice president secretary ann DUSU चुनाव में अध्यक्ष पद पर NSUI ने मारी बाजी, उपाध्यक्ष और सचिव पर ABVP का परचम


Delhi University Election Results 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव का फाइनल नतीजा आ गया है. इस चुनाव में अध्यक्ष और सयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई ने जीत दर्ज की है जबकि उपाध्यक्ष और सचिव पद पर एबीवीपी ने कब्जा जमाया है. अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने जीत दर्ज की है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर ABVP के भानू प्रताप जीते हैं.

इसके अलावा दिल्ली छात्रसंघ चुनाव में सचिव पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज की है, जबकि संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई लोकेश ने जीत हासिल की है.

जीत के जश्न पर रोक
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में हिस्सा लेने वाले सभी प्रत्याशियों से शपथपत्र पर साइन करवाया गया है जिसके मुताबिक वो नतीजों के ऐलान के बाद भी ढोल का इस्तेमाल जश्न के लिए नहीं करेंगे, ना ही लाउडस्पीकर, पटाखों या पैम्फलेट्स का इस्तेमाल किया जाएगा.

जीत हासिल करने के बाद रैलियों, रोड शो पर भी इस शपथपत्र के अनुसार रोक लगाई गई है. साथ ही इन शर्तों का उल्लंघन करने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी और जीत को रद्द तक किया जा सकता है.

21 उम्मीदवार थे मैदान में
छात्रसंघ के चार पदों के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में थे. अध्यक्ष पद के लिए आठ, उपाध्यक्ष पद के लिए पांच और सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए चार-चार उम्मीदवार मैदान में थे.

चुनावों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध एबीवीपी, कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई और वाम समर्थित ‘ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन’ (आइसा) और ‘स्टूडेंट्स फेडेरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) के गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला था. बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के परिणाम चुनाव के एक दिन बाद 28 सितंबर को घोषित किये जाने थे लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के कारण इसमें देरी हुई.

ये भी पढ़ें

विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली में प्रदूषण के लिए AAP को ठहराया जिम्मेदार, कहा- ‘इमरजेंसी को लेकर CM की मांग हास्यास्पद’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *