Mongoose was stealing children shoes from Kindergarten in Japan which was captured in CCTV जूते की स्कूल में हुई चोरी, पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी तो उड़ गए सभी के होश, वायरल हो रहा वीडियो


Trending News: जापान में एक अजीब घटना घटी. यहां एक स्कूल से छोटे बच्चों के जूते चोरी होने की समस्या सामने आ रही थी. लगातार गायब हो रहे जूतों की वजह से बच्चे और टीचर खासे परेशान थे. इसके बाद पुलिस ने वहां पर सीसीटीवी फुटेज लगाने का फैसला किया. स्कूल में उस जगह जहां जूते चोरी होते हैं से लेकर बाहर तक तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए जिसके बाद उन्हें जो देखने को मिला उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया और लोगों की हंसी नहीं रुकी.

आए दिन जूते हो रहे थे चोरी

जापान के एक किंडरगार्टन में हाल ही में एक अनोखी घटना सामने आई जिसने बच्चों और टीचर्स को हैरान कर दिया. स्कूल में बच्चों के जूते रहस्यमय तरीके से गायब हो रहे थे. जब इस अजीबोगरीब चोरी के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू की, तो सामने आया कि इस बार चोर कोई इंसान नहीं, बल्कि एक शरारती नेवला था! किंडरगार्टन में कई दिनों से बच्चों के जूते अचानक गायब हो रहे थे. शिक्षकों और बच्चों ने मिलकर हर जगह जूतों की तलाश की, लेकिन जब कुछ भी हाथ नहीं लगा, तो उन्होंने पुलिस की मदद लेने का फैसला किया.

सीसीटीवी खंगाला तो उड़ गए सभी के होश

पुलिस ने घटनास्थल पर सीसीटीवी लगवाए और कैमरों की फुटेज खंगाली. फुटेज देखने के बाद, सभी की आंखें हैरानी से खुली की खुली रह गईं. वीडियो में साफ देखा जा सकता था कि एक छोटा नेवला बड़ी चालाकी से स्कूल के अंदर आ रहा था और बच्चों के रंग-बिरंगे जूतों को अपने साथ लेकर जा रहा था. डिप्टी पुलिस चीफ हिरोआकी इनाडा ने रविवार को एसोसिएटेड प्रेस को बताया, “यह बहुत अच्छी बात है कि यह कोई इंसान नहीं निकला.” टीचर्स और पेरेंट्स को डर था कि यह कोई परेशान व्यक्ति हो सकता है जिसे जूतों का शौक है.

यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी की छात्रा ने स्टेज पर उतारा टॉप, डांस देख यूजर्स बोले, अश्लीलता की हद है, देखें वीडियो

यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

जापानी लोग घर में घुसने से पहले अपने जूते उतार देते हैं. गायब हुए जूते सभी स्लिप-ऑन थे जिन्हें बच्चे घर के अंदर पहनते थे और दरवाजे के पास छोटी-छोटी जगहों में रखे हुए थे. सोशल मीडिया यूजर्स भी वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ये तो मोय मोय हो गया. एक और यूजर ने लिखा…इस नेवले को पकड़ो वरना किसी दिन बड़ा नुकसान हो जाएगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…नेवले के लिए फेंसिंग लगानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: इश्योरेंस का पैसा उठाने के लिए भालू बन करते थे गाड़ियों पर अटैक! पुलिस ने दबौच कर यूं सिखाया सबक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *