rupali ganguly step daughter esha verma slams anupamaa actress for 50 crores legal notice says cruel displays her true character रुपाली गांगुली ने भेजा 50 करोड़ का नोटिस तो भड़कीं सौतेली बेटी, कहा-


Esha Verma Slams Rupali Ganguly: अनुपमा फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली पर बीते दिनों उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद रुपाली ने ईशा के खिलाफ 50 करोड़ का मानहानी का नोटिस भेजा था. इसे लेकर अब उनकी सौतेली बेटी ईशा उनपर भड़क गई हैं. ईशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक आखिरी स्टेटमेंट जारी करते हुए रुपाली गांगुली को ‘जालिम’ कहा है.

ईशा वर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘हैलो, मैं ईशा वर्मा हूं और इस महीने की शुरुआत में मैंने अपने पिता और अपने बड़े होने के एक्सपीरियंस से जुड़ी अपनी पर्सनल स्टोरी शेयर करने का मुश्किल फैसला लिया. इस फैसले ने सोशल मीडिया और जनता का ध्यान खींचा. बोलना मेरे लिए अब तक का सबसे मुश्किल काम था, लेकिन ये मेरी जिंदगी का एक अहम मोड़ भी बन गया. इससे सालों की चुप्पी से क्लियैरिटी, शांति और आजादी मिली.’

रुपाली गांगुली ने भेजा 50 करोड़ का नोटिस तो भड़कीं सौतेली बेटी, कहा- 'जालिम की असलियत सामने आ गई है

‘मेरा इरादा कभी नुकसान पहुंचाना नहीं था’
ईशा ने आगे लिखा- ‘मुझे इस बात का ध्यान था कि इसका न सिर्फ मुझ पर बल्कि मेरे दोस्तों और करीबियों पर भी क्या असर पड़ेगा और मैंने इसे काफी सावधानी से संभाला. 24 सालों तक मुझे ऐसा लगा कि मैं एक ऐसी हकीकत में फंस गई हूं जिससे मैं बच नहीं सकती. अपने एक्सपीरियंस को शेयर करना आजादी और इंसाफ पाने का मेरा तरीका था. मेरा इरादा कभी नुकसान पहुंचाना नहीं था बल्कि उन एक्सपीरियंस पर रोशनी डालना था जिन्होंने मुझे आकार दिया.’

रुपाली गांगुली ने भेजा 50 करोड़ का नोटिस तो भड़कीं सौतेली बेटी, कहा- 'जालिम की असलियत सामने आ गई है

‘जालिम और उनके असली कैरेक्टर को दिखाता…’
रूपाली गांगुली के साथ-साथ ईशा ने अपने पिता अश्विन को भी घेरे में लिया. उन्होंने लिखा- ‘एक अहम पॉइंट पर बात करने के लिए, एक बच्चे को सच बोलने के लिए सजा नहीं देनी चाहिए. एक एडल्ट होने के बावजूद, मैं अभी भी अपने पिता की बच्ची हूं. मेरे बयान पर उनका रिएक्शन परेशान करने वाला, जालिम और उनके असली कैरेक्टर को दिखाता था.’ 

बॉलीवुड से नहीं ईशा का कोई कनेक्शन
ईशा ने आगे बताया कि मुंबई में एक बार एक फोटोशूट के दौरान उनके लुक को लेकर उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा. उन्होंने लिखा- ‘मेरा बॉलीवुड या इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई प्रोफेशनल रिलेशन नहीं है, न ही मैंने भारत में ऑडिशन या पेशेवर फोटोशूट में भाग लिया है. 2017 में मुंबई में एक फोटोशूट में किसी शख्स के मेरी मौजूदगी के बारे में कमेंट्स किए गए थे. जिनका मैंने अपनी कहानी में जिक्र किया है. उन कमेंट्स का एक एडल्ट के तौर पर मेरे आत्म-सम्मान पर गहरा असर पड़ा, लेकिन मैंने उस एक्सपीरियंस को फिर से बनाने और आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत की है.’ 

रुपाली गांगुली ने भेजा 50 करोड़ का नोटिस तो भड़कीं सौतेली बेटी, कहा- 'जालिम की असलियत सामने आ गई है

सोशल मीडिया डि-एक्टिवेट करने पर कही ये बात
उन्होंने लिखा- ‘अपना आखिरी बयान पोस्ट करने के बाद, जो मेरे पर्सनल एक्सपीरियंस पर बेस्ड था, मैंने 48 घंटों के बाद इसे कलेक्ट करने और कुछ प्लेटफार्मों को डी-एक्टिवेट करने का फैसला किया. ये डर की वजह से नहीं था, बल्कि इसलिए क्योंकि मुझे लगा कि मैंने वो सब कह दिया है जो मुझे चाहिए था और मैं अपनी शांति को सिक्योर करना चाहती थी.’

‘इस मामले पर ये मेरा आखिरी बयान होगा’
ईशा ने बताया कि ये इस मामले पर उनका आखिरी स्टेटमेंट है. उन्होंने लिखा- ‘इस मामले पर ये मेरा आखिरी बयान होगा. इस बयान का मकसद पूरी तरह से मेरी कहानी और इससे जुड़ी किसी भी गलतफहमी को दूर करना है. इसका मकसद आगे और पीछे भड़काना नहीं है. इस मामले पर मैं आगे किसी भी इंटरव्यू, चर्चा या कमेंट में भाग नहीं लूंगी. मेरा ध्यान अब ट्रीटमेंट, पुनर्निर्माण और अपनी जिंदगी के अगले चैप्टर को अपनाने पर है.’

ये भी पढ़ें: ‘गदर 2’ के कास्टिंग डायरेक्टर ने रचाई शादी, वेडिंग फोटोज शेयर कर बोले- ‘सालों का इंतजार पूरा हुआ’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *