yashasvi jaiswal reaches number 2 spot icc test rankings batsman behind joe root virat kohli also gained ICC test Rankings: नंबर-1 के करीब पहुंचे यशस्वी जायसवाल, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बन सकते हैं दुनिया के बेस्ट टेस्ट बैट्समैन


Latest ICC Rankings Test Batsman: आईसीसी द्वारा जारी की गई लेटेस्ट रैंकिंग्स में भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को जबरदस्त फायदा मिला है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 (BGT 2024) के पहले टेस्ट में 161 रनों की शानदार पारी का जायसवाल को फायदा मिला है. वो अब टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में चौथे से दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्हें चाहे प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ना मिल पाया हो, लेकिन उन्होंने टीम इंडिया की 295 रनों की विशाल जीत में बड़ा योगदान जरूर दिया.

यशस्वी जायसवाल की रेडिंग 825 हो गई है, लेकिन टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट ने दबदबा बनाया हुआ है. जायसवाल चाहे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हों, लेकिन रेटिंग के मामले में वो अभी रूट से बहुत पीछे हैं. पर्थ टेस्ट की बात करें जो जायसवाल को पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया था. मगर दूसरी पारी में उन्होंने 161 रन बनाए और केएल राहुल के साथ 201 रनों की पार्टनरशिप करके मुकाबले में भारत को बहुत बड़ी बढ़त की ओर ले गए थे.

विराट कोहली को भी बंपर फायदा

एक तरफ यशस्वी जायसवाल को शतकीय पारी खेलने का फायदा मिला है, जिसके बाद वो बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. टॉप-10 में ऋषभ पंत भी शामिल हैं, जो पहले की तरह छठे स्थान पर बने हुए हैं. पर्थ टेस्ट में पंत ने पहली और दूसरी पारी में क्रमशः 1 और 37 रन की पारी खेली थी. उनके बाद सीधा विराट कोहली का नंबर आता है, जो पर्थ टेस्ट से पूर्व टॉप-20 में भी शामिल नहीं थे. मगर टेस्ट क्रिकेट में 30वें शतक से उन्हें रैंकिंग में 9 स्थानों का फायदा मिला है, जिसके बाद वो 13वें नंबर पर आ गए हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडीलेड में खेला जाना है. जायसवाल इस सीरीज में अपनी लय कायम रख पाते हैं तो अवश्य ही टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज बन सकते हैं. यह भी गौर करने वाली बात है कि 28 नवंबर से इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. उसमें बढ़िया प्रदर्शन करके जो रूट अपने पहले स्थान को सुरक्षित भी रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने कांग्रेस नेता शशि थरूर पर लगाए गंभीर आरोप, जो कुछ कहा वो आपको जानना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *