राजधानी दिल्ली (Delhi) में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां चौथी बार बेटी पैदा होने पर मां ने उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को बैग में छिपा दिया. जब इस मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके की है. यहां सुबह करीब साढ़े पांच बजे ख्याला थाने में कॉल पर सूचना मिली कि छह दिन की बच्ची लापता है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पूछताछ शुरू की.
पूछताछ के दौरान लापता बच्ची की मां 28 वर्षीय शिवानी निवासी शाहदरा ने बताया कि वह बीती रात अस्पताल से डिस्चार्ज हुई थी, इसके बाद वह अपने मायके आ गई. रात करीब दो-ढाई बजे उसने बच्ची को दूध पिलाया और सो गई. सुबह करीब साढ़े चार बजे जब वह उठी तो पास में बच्ची नहीं थी.
यह भी पढ़ें: पटना में खंडहर हो चुके घर से दो लाशें मिलने पर मची सनसनी, मृतक महिला का भाई ही निकला हत्यारा
पुलिस ने पूरी बात सुनने के बाद मामले की जांच शुरू की.आसपास के सीसीटीवी खंगाले और लोगों से भी पूछताछ शुरू की. पुलिस जब पड़ताल में जुटी थी, उसी दौरान शिवानी ने कहा कि उसे टांके हटवाने के लिए अस्पताल जाना होगा.
पुलिस को इस दौरान उसकी बात सुनकर थोड़ा अजीब लगा, लेकिन मेडिकल कंडीशन को देखते हुए पुलिस ने उसे नहीं रोका. पुलिस की तलाशी के दौरान पास के घर की छत पर एक बैग मिला, जिसे खोला तो उसमें बच्चा था, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया.
बच्ची की मां का व्यवहार पुलिस को संदिग्ध लगा, इसलिए उसका और उसके पति के बारे में पता करने के लिए पुलिसकर्मी अस्पताल, बस/मेट्रो स्टेशन और शाहदरा में उसके घर पर पहुंचे. जब महिला की तलाश करके उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पूरी सच्चाई बयां कर दी.
आरोपी मां ने पूछताछ में पुलिस को बताई ये कहानी
शुरुआती पूछताछ में शिवानी ने बताया कि यह उसकी चौथी बच्ची थी, जिनमें से दो की पहले मौत हो चुकी है. बच्ची को दूध पिलाते समय उसे कई तरह के विचार आ रहे थे और उसी बीच उसने बच्ची का गला घोंट दिया. इसके बाद उसे बैग में रखकर बगल की छत पर फेंक दिया. इसके बाद रात में वह सो नहीं पाई. उसे समझ नहीं आया कि घर के लोगों को क्या बताएगी. इसलिए उसने कह दिया कि बच्ची गायब है.
पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि महिला के बयान की पुष्टि करने और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करना होगा.