दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे एक दिहाड़ी मजदूर को कार ने कुचल दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर पुलिस ने रविवार को बताया कि सड़क किनारे सो रहे मजदूर की तेज रफ्तार अनियंत्रित कार की चपेट में आने से जान चली गई जबकि एक कार सवार की भी मौत हुई है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि कार में सवार एक यात्री की भी ज्यादा चोट लगने के कारण मौत हो गई. यातायात पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त पीयूष कुमार सिंह ने कहा, ‘गाजियाबाद से मेरठ जा रही एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई जिसके बाद अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर सो रहे मजदूर वेद प्रकाश (50) के ऊपर चढ़ गई. वेद प्रकाश की वहीं मौत हो गई. घटना रविवार की रात को हुई है.
घायल को छोड़कर भागा कार ड्राइवर
पुलिस के अनुसार, कार में सवार तीन लोग मौके से भाग गए, जबकि चौथे की पहचान दिल्ली के नरेला में कृष्णा कॉलोनी एक्सटेंशन निवासी सत्य नारायण (42) के रूप में हुई, वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अधिकारी ने कहा, “उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस फरार चालक को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
गुरुग्राम में भी कार हादसे में दो लोगों की मौत
बता दें कि गुरुग्राम में भी रविवार को एक कार हादसे में दो स्टूडेंट्स की मौत हो गई. रविवार तड़के एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें एक लड़की और एक लड़के की जान चली गई. वहीं तीन अन्य दोस्त घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस कार हादसे के संबंध में सेक्टर 40 पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पुलिस के मुताबिक कार में सवार पांचों छात्र अलग-अलग संस्थानों में पढ़ते थे. मृतकों की पहचान ईशान (23) और भव्या (22) के रूप में हुई. पुलिस ने कहा कि इशान नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम में बीबीए का छात्र था, जबकि भव्या मुंबई से लॉ की पढ़ाई कर रही थी.