बलरामपुर से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर उत्तर प्रदेश पुलिस के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने आरिफ अनवर हाशमी और उनके करीबियों से हुई पूछताछ के बाद 8 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को जब्त कर लिया है.
बलरामपुर की उतरौला सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर ईडी का शिकंजा कसना शुरू हो गया है. ईडी ने आरिफ अनवर हाशमी और उनकी पत्नी रोजी सलमा की लखनऊ, बलरामपुर और गोंडा में स्थित 8 करोड़ 24 लाख रुपये की कीमत की 21 संपत्तियों को जब्त किया है. ईडी द्वारा जब्त की गई इन संपत्तियों में कई बेशकीमती कमर्शियल प्लाट, फार्म हाउस और फ्लैट शामिल हैं.
ईडी को मिले फर्जी दस्तावेज
सूत्रों की मानें तो ईडी को जांच में हाशमी और उनके करीबियों के कई ऐसे लैंड डील के दस्तावेज मिले हैं जिसमें बड़े पैमाने पर फर्जी कागजात तैयार किए गए. सरकारी जमीनों पर कब्जे के लिए दस्तावेजों में छेड़छाड़ की गई और लैंड यूज बदले गए. इतना ही नहीं कब्जा कर हथियाई गई कई जमीनों पर हाशमी के करीबियों ने कॉलेज और व्यापारिक प्रतिष्ठान खोल दिए हैं.
गैंगस्टर एक्ट में पहले ही जब्त हो चुकी है 100 करोड़ की संपत्ति
बता दें गैंगस्टर एक्ट में हाशमी की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति पहले ही जब्त की जा चुकी है. बलरामपुर पुलिस ने जिन संपत्तियों को जब्त किया है अब ईडी इन संपत्तियों के लेनदेन का भी ब्यूरो जुटा रही है कि आखिर इन संपत्तियों को खरीदने के लिए आरिफ अनवर हाशमी या उसके करीबियों के पास इतना पैसा कहां से आया और जिस शख्स ने इन संपत्तियों को बेचा उसका आरिफ अनवर हाशमी से कितना गहरा और पुराना रिश्ता है.
जांच के दायरे में कई बेनामी संपत्तियां
फिलहाल पूर्व विधायक और उसके कुनबे की कई बेनामी संपत्तियां अभी ईडी की जांच में हैं जिनकी पड़ताल प्रवर्तन निदेशालय की टीम लखनऊ, बलरामपुर और गोंडा में जाकर कर रही है. माना जा रहा है कि इस कार्रवाई के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम जल्द आरिफ अनवर हाशमी और उनके करीबियों की कुछ और बेनामी और कीमती संपत्तियों की भी मौके पर जाकर पड़ताल के बाद जब्ती की कार्रवाई करेगी.