kumari selja (File Photo)


हरियाणा की सीनियर कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा की पार्टी से नाराजगी को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं. इस बीच अब यह माना जा रहा है कि पार्टी ने सैलजा की नाराजगी दूर कर दी है. ऐसा इसलिए, क्योंकि सैलजा आज (26 सितंबर) हरियाणा के नरवाना में रैली करके अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत कर सकती हैं.

दरअसल, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हाल ही में यह ऐलान किया था कि सैलजा जल्द ही कांग्रेस के लिए प्रचार करने जा रही हैं. रणदीप सुरजेवाला ने 23 सितंबर को कहा था कि सांसद सैलजा 26 सितंबर से चुनाव प्रचार में शामिल होंगी. उन्होंने आगे कहा था,’सांसद और बड़ी बहन कुमारी सैलजा भी सोमवार को दोपहर 12 बजे नरवाना में एक जनसभा को संबोधित करेंगी और कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी.’

हुड्डा के वफादारों को तरजीह से नाराजगी!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैलजा कथित तौर पर पार्टी में टिकट वितरण को लेकर नाराज हैं. टिकट बांटने में इस बार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के वफादारों को तरजीह देने की बात भी सामने आई है. 17 आरक्षित (एससी) सीटों के लिए चुने गए कई उम्मीदवार हुड्डा के वफादार हैं. सिरसा, अंबाला और हिसार जैसे जिलों में मजबूत पकड़ रखने वाली सैलजा हाल ही में दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान मौजूद नहीं थीं. इसक कार्यक्रम में कांग्रेस ने चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया था.

बीजेपी की तरफ से मिला था ऑफर

केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक सभा को संबोधित करते हुए सैलजा का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि वहां (हरियाणा कांग्रेस में) बहुत ज्यादा अंतर्कलह है. उनके मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है. पिता और पुत्र (भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा) के बीच लड़ाई है. हमारी दलित बहनें घर पर बैठी हैं. आज लोगों का एक बड़ा वर्ग सोच रहा है कि उन्हें क्या करना चाहिए. हम प्रस्ताव के साथ तैयार हैं. यदि वह आती हैं तो हम उन्हें शामिल करने के लिए तैयार हैं.’

कुछ बातें तो हो जाती हैं: सैलजा

बता दें कि सैलजा हाल ही में ‘पंचायत आजतक’ में शामिल हुई थीं. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस 90 की 90 सीटों पर जीतने के लिए चुनाव लड़ रही है. नाराजगी पर उन्होंने कहा था कि ऐसी बात नहीं है, लेकिन कुछ बातें तो हो जाती हैं, अंदरुनी बात होती है तो, लेकिन उसका इससे कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस पार्टी आगे बढ़ रही है, कांग्रेस के साथ हरियाणा के लोग आगे बढ़ रहे हैं. लोग हमारी तरफ देख रहे हैं. सारा देश बोल रहा है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. मैं समझती हूं कि उसमें थोड़ा-बहुत योगदान सैलजा का भी होगा. कांग्रेस वर्कर का योगदान ग्राउंड पर ज्यादा होगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *