लेबनान में पेजर अटैक के बाद से फिर से इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच जंग शुरू हो गई. अभी तक इजरायल की बमबारी में अब तक लेबनान में करीब 600 मौतें हुई हैं, जिनमें कई बच्चे भी हैं. इस बार आर-पार की लड़ाई इस वजह से मानी जा रही है, क्योंकि नेतन्याहू कोई भी समझौता करने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. दरअसल, अमेरिका-फ्रांस की ओर से 21 दिनों के सीजफायर का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन नेतन्याहू ने इसे नकार दिया है.