IPL 2024 Champion KKR Team


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने बड़ा ऐलान किया है. अब आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर मैच फीस भी मिलेगी. यदि कोई खिलाड़ी किसी आईपीएल सीजन में एक मैच खेलता है तो उसे 7.05 लाख रुपये मिलेंगे. ऐसे में एक सीजन में सभी 14 मैच खेलने पर उस खिलाड़ी को 1.05 करोड़ रुपये हासिल होंगे. ये रकम कॉन्ट्रैक्ट राशि के अतिरिक्त होगी.

जय शाह ने कही ये बात

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने लिखा, ‘IPL में निरंतरता और बेहतरीन प्रदर्शन का जश्न मनाने के लिए हमने ऐतिहासिक कदम उठाया है. हम अपने क्रिकेटरों के लिए प्रति मैच 7.5 लाख रुपये की मैच फीस शुरू करने को लेकर रोमांचित हैं. एक सीजन में सभी लीग मैच खेलने वाले क्रिकेटर को अपनी अनुबंधित राशि के अलावा 1.05 करोड़ रुपये मिलेंगे. प्रत्येक फ्रेंचाइजी प्रति सीजन के लिए मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रुपये आवंटित करेगी, यह आईपीएल और हमारे खिलाड़ियों के लिए एक नया युग है.’

बीसीसीआई के इस फैसले से उन खिलाड़ियों को खासतौर पर फायदा होगा, जिन्हें ऑक्शन में कम कीमत में खरीदा जाता है. मान लीजिए यदि किसी प्लेयर की आईपीएल सैलरी 20 लाख है. लेकिन वो एक सीजन में 14 मैच खेलता है तो उसे 20 लाख रुपये के अलावा मैच फीस के तौर पर 1.05 करोड़ रुपये मिलेंगे.

जय शाह हाल ही में सर्वसम्मति से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) के अगले चेयरमैन चुने गए थे. साथ ही 35 साल के जय शाह वर्ल्ड क्रिकेट प्रशासन में टॉप पद पर काबिज होने वाले सबसे कम उम्र के प्रशासक बन गए. शाह इसी साल 1 दिसंबर को मौजूदा ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे. न्यूजीलैंड के बार्कले ने लगातार तीसरी बार दावेदारी नहीं करने का फैसला किया था. अब चूंकि जय शाह ICC में काम करते हुए दिखाई देंगे, ऐसे में वो बीसीसीआई के सचिव का पद छोड़ देंगे.



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *