राम मंदिर अयोध्या


अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य शिखर का निर्माण आज से शुरू हो गया है. सबसे पहले मंदिर निर्माण स्थल पर पूजा की गई और फिर शिखर में लगने वाले मुख्य पत्थर की मंदिर परिसर में पूजा की गयी. मंदिर निर्माण से जुड़ी सभी एजेंसियां अयोध्या पहुंची हुई हैं. मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र भी अयोध्या में हैं.

नागर शैली में बनने वाले मंदिर में शिखर निर्माण भी उसी शैली (Pyramid के आकार का) का होगा जिसे सोमपुरा आर्किटेक्ट्स (Sompura Architects) ने डिज़ाइन किया है. जो पहले ही ट्रस्ट ने फाइनल कर दिया था. पूरे मंदिर की शिखर तक की ऊंचाई 161 फीट है. शिखर के निर्माण में कम से कम 120 दिन का समय लगेगा. शिखर पर धर्म ध्वज भी होगा.

मंदिर में शिखर सबसे मुश्किल माना जाता है, इसके लिए निर्माण शुरू होते समय सभी एजेंसीज़ के प्रतिनिधि मौजूद रहे. राम मंदिर के निर्माण की विशेषताओं को ध्यान रखते हुए शिखर का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए इसकी मज़बूती और ख़ूबसूरती दोनों का ध्यान रखा जाएगा.

सोमपुरा आर्किटेक्ट्स के अलावा कंस्ट्रक्शन एजेंसी लार्सन एंड टुब्रो, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट( CBRI) रुड़की, राष्ट्रीय भू भौतिकीय अनुसंधान संस्थान( NGRI) के विशेषज्ञ भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: अयोध्या: राम मंदिर के निर्माण कार्य में आई तेजी, दिसंबर या मकर संक्रांति तक पूरा होना है काम

होली से पहले बन जाएगा राम दरबार
राम मंदिर आने वालों को जल्द ही राम दरबार के भी दर्शन होंगे. अगले साल होली से पहले प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना हो जाएगी. बैठक में इसको लेकर भी चर्चा हुई.राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने जानकारी दी है कि राम दरबार की डिज़ाइन का काम पूरा हो चुका है. राम दरबार संगमरमर का होगा. राम दरबार अपने पूर्ण रूप में होगा जिसमें राम, सीता, तीनों भाई और हनुमान जी की मूर्ति होगी. मूर्तिकार वासुदेव कामथ ने इसकी डिज़ाइन को अप्रूव कर दिया है, अगले साल होली से पहले राम दरबार स्थापित हो जाएगा.

हालांकि, मंदिर के पूरे भवन के निर्माण का काम पूरा होने में तय समय से दो महीने का समय ज़्यादा लगेगा. मंदिर के परकोटे और सप्त मंडप का काम भी साथ में चल रहा है. मुख्य भवन के अलावा लैंडस्केपिंग का काम भी किया जा रहा है. ग्राउंड फ्लोर का निर्माण पूरा हो गया है, साथ ही प्रथम तल का निर्माण पूरा क़रीब 90 प्रतिशत पूरा हो गया है.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण के बाद पर्यटन का बड़ा केंद्र बनी अयोध्या, छह महीनों में पहुंचे 11 करोड़ पर्यटक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *