नाबार्ड ने ऑफिस अटेंडेंट (ग्रुप ‘C’) के 108 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
नाबार्ड ने इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी ध्यान से पढ़ लें और तय करें कि वे सभी पात्रता मानदंडों को पूरा कर रहे हैं या नहीं. आवेदन शुल्क और योग्यता से संबंधित सभी जानकारी नीचे दी गई है.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 10वीं कक्षा (मैट्रिकुलेशन) पास होना आवश्यक है. भूतपूर्व सैनिकों के लिए 10वीं कक्षा पास के साथ-साथ कम से कम 15 साल की रक्षा सेवा अनिवार्य है, लेकिन यह केवल उन्हीं के लिए लागू है जिन्होंने सशस्त्र बलों के बाहर स्नातक की डिग्री प्राप्त नहीं की हो.
नाबार्ड के इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. विभिन्न आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी गई है.
इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. रिजर्व्ड वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क मात्र 150 रुपये है. अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा.
इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को उस भाषा में दक्षता साबित करनी होगी जो नोटिफिकेशन में मांगी गई है.
Published at : 06 Oct 2024 12:01 PM (IST)