India Set Target Of 173 Runs Against Sri Lanka Harmanpreet Kaur Smirti Mandhana Shafali Varma INDW vs SLW Inning Report Latest Sports News IND-W Vs SL-W: स्मृति-शेफाली के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी, भारत ने श्रीलंका को दिया 173 रनों का लक्ष्य


INDW vs SLW Inning Report: महिला टी20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में टीम इंडिया के सामने श्रीलंका की चुनौती है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 172 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह चमारी अट्टापट्टू की अगुवाई वाली श्रीलंका के सामने 173 रनों का लक्ष्य है. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तूफानी पारी खेली. भारतीय कप्तान ने 27 गेंदों पर 52 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि ओपनर स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों पर 50 रन बनाए. इसके अलावा शेफाली वर्मा 40 गेंदों पर 43 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए चमारी अट्टापट्टू और अना कंचना ने 1-1 विकेट लिए.

इससे पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शानदार शुरूआत दी. दोनों भारतीय ओपनर ने 12.4 ओवर में 98 रन जोड़े. हालांकि, इसके बाद स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा लगातार गेंदों पर लौट गईं, लेकिन इसके बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स ने तेजी से रन बटोरे. जेमिमा रॉड्रिग्स 10 गेंदों पर 16 रन बनाए. वहीं, ऋचा घोष 6 गेंदों पर 6 रन बनाकर नॉटआउट रहीं, लेकिन अपने कप्तान का अच्छा साथ निभाया. हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष के बीच 22 गेंदों पर 44 रनों की साझेदारी हुई.

अपडेट जारी है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *