Iltija Mufti accuses national conference of attacking pdp cadre in anantnag


Jammu Kashmir News: महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti) ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इल्तिजा ने कहा कि ”बिजबेहरा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोग पीडीपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं. क्या गुंडा राज वापस आ गया है.” इल्तिजा ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस का दिमाग ढीला हो गया है, हम उनका दिमाग ठीक कर देंगे. 

इल्तिजा ने कहा, ”नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुन लिया है. 77 के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस की इतनी बहुमत के साथ सरकार आई है. लेकिन मैं उमर साहब से पूछना चाहती हूं क्या ये बहुमत गुंडागर्दी और तबाही मचाने के लिए आई है. हमारे कार्यकर्ताओं के घरों को तोड़ा जा रहा है. उनकी बकरियों को चुरा रहे हैं. आप मेरे वर्कर को छुएंगे नहीं. आप उन्हें हाथ भी नहीं लगाएंगे.”

हमारे कार्यकर्ताओं पर हुआ हमला – इल्तिजा

इल्तिजा बिजबेहरा से चुनाव हार गई हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा, ”मैं बिजबेहरा के नए विधायक से पूछना चाहती हूं कि वो गुंडागर्दी और तबाही मचाने आए हैं. मेरे कार्यकर्ताओं की पिटाई की जा रही है. उनके घर के बाहर पटाखे जलाए जा रहें हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस कुलगाम, डीएच पुरा में भी यही कर रही है. नेशनल कॉन्फ्रेंस वही कर रही है जो 30-40 साल पहले करती थी.”

पीडीपी नेत्री ने कहा, ” वही गुंडाराज, और पकड़-धकड़ कर रही है. पीडीपी ने इसको खत्म किया था लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस फिर से आकर वही कर रही है. अभी अभी उमर अब्दुल्ला चुने गए हैं तो 370 के मुद्दे पर थोड़ा वक्त देंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस का दिमाग ढीला हो गया है लेकिन हम उनका दिमाग ठीक करेंगे.”

वीडियो जारी कर दिया था सबूत

इल्तिजा ने एक वीडियो भी कल सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उन्होंने दावा करते हुए लिखा था, ”बिजबेहरा में जीत के एक दिन के अंदर ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के गुंडे अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए पीडीपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं. पीडीपी कार्यकर्ता के घरों के खिड़की के शीशे तोड़ दिए गए हैं और पथराव किया गया है. गुंडा राज वापस आ गया है?”

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में 4 निर्दलीय विधायक NC में शामिल, उमर अब्दुल्ला के विधायकों की संख्या बढ़कर हुई 46

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *