Jammu Kashmir Omar Abdullah Oath Ceremony Akhilesh Yadav Reached Srinagar Share Picture जम्मू-कश्मीर में शपथ ग्रहण से पहले अब्दुल्ला परिवार से मिले अखिलेश यादव, शेयर की तस्वीर


Akhilesh Yadav News: जम्मू-कश्मीर में आज बुधवार (16 अक्टूबर) को नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आज सुबह 11.30 बजे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर शपथ ग्रहण समारोह हैं. जिसमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत INDIA गठबंधन के कई दिग्गज नेता भी शामिल होने वाले हैं. शपथ समारोह से पहले सपा अध्यक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसे इंडिया गठबंधन की एकजुटता से जोड़ा है. 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को ही उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने श्रीनगर पहुंच गए. जहां उन्होंने अब्दुल्ला परिवार से मुलाकात की, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर कीं. इन तस्वीरों में वो एनसीपी नेता उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फारुख अब्दुला के साथ दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीरों में वो इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं के साथ हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘एकता ही ‘इंडिया’ है!’

अखिलेश यादव ने शेयर की तस्वीरें
अखिलेश यादव ने जो तस्वीरें शेयर की है उनमें सपा अध्यक्ष के साथ डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि, NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले और CPI नेता डी राजा भी दिखाई दे रहे हैं. ये सभी जम्मू-कश्मीर के मनोनीत मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए श्रीनगर पहुंच गए हैं. अखिलेश यादव ने इससे पहले श्रीनगर की एक और तस्वीर शेयर की थी और कहा- ‘लिखने जा रहा नयी तकदीर है, ये कश्मीर है!’
 
उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल होने वाले हैं. इनमें मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और सुखबीर सिंह बादल जैसे नाम भी शामिल हैं. वहीं शपथ ग्रहण से पहले जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है. कांग्रेस उमर सरकार में शामिल होने की बजाय बाहर से समर्थन करेगी. 

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने भी जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से ज्यादातर वो सीटें थी, जहां मुस्लिम आबादी ज़्यादा था. हालांकि यूपी में शानदार प्रदर्शन के बावजूद यहां सपा को कोई खास सफलता नहीं मिली है. सपा उम्मीदवारों की सभी सीटों पर जमानत तक जब्त हो गई. कई सीटें तो ऐसी थी जहां सपा प्रत्याशियों को 500 से भी कम वोट मिले.

81 गांवों के किसानों का नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ हल्ला बोल, दफ्तर पर तालाबंदी का किया ऐलान



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *