Ravi Shastri Roast Spectator On Air In His Inimitable Style During IND vs NZ 1st Test 3rd Day Latest Sports News IND vs NZ: आईसक्रीम ब्वॉय...! रवि शास्त्री ने लाइव कमेन्ट्री के दौरान फैन का उड़ाया मजाक


Ravi Shastri Roast Fan: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट बैंगलुरु में खेला जा रहा है. भारत का स्कोर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 3 विकेट पर 231 रन है. इस वक्त भारत पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे है. इससे पहले तीसरे दिन रचिन रवीन्द्र ने शतक बनाया. इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार वापसी की. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली और सरफराज खान ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. विराट कोहली दिन की आखिरी गेंद पर पवैलियन लौटे. वहीं, सरफराज खान 78 गेंदों पर 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के जड़े हैं.

रवि शास्त्री ने लाइव कमेन्ट्री के दौरान फैन का उड़ाया मजाक

वहीं, बैंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन मजेदार वाक्या देखने को मिला. रवि शास्त्री ने लाइव कमेन्ट्री के दौरान फैन के मजे लिए. रवि शास्त्री ने मोटे फैन को देखकर कहा कि आपको उस आईसक्रीम की जरूरत है, लेकिन उसके पीछे कोई छुपा है, वह बड़ा शख्स है- द आईसक्रीम ब्वॉय. अब सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री का कमेंट तेजी से वायरल हो रहा है. रवि शास्त्री के साथी कमेंटेटर्स अपनी हंसी नहीं रोक पाए. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

अब तक बैंगलुरु टेस्ट में क्या-क्या हुआ?

बताते चलें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच बैंगलुरु टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. भारत का स्कोर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 231 रन है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 52 रन बनाकर पवैलियन लौटे. जबकि विराट कोहली 70 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर आउट हुए. इससे पहले यशस्वी जायसवाल 35 रन बनाकर अजाज पटेल का शिकार बने. अब तक न्यूजीलैंड के लिए अजाज पटेल सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. अजाज पटेल को 2 कामयाबी मिली है. जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 1 विकेट अपने नाम किया है. गौरतलब है कि भारत ने पहली पारी में 46 रन बनाए. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रनों पर सिमटी. इस तरह न्यूजीलैंड को पहली पारी के आधार पर 356 रनों की बड़ी बढ़त मिली.

ये भी पढ़ें-

IND vs NZ: रोहित के बाद कोहली-सरफराज की फिफ्टी, भारत का पलटवार, ऐसा रहा तीसरा दिन



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *