Punjab Bypoll Congrerss Candidate list Amrinder Singh Raja Warring wife Amrita Warring Ticket पंजाब उपचुनाव: कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी अमृता वडिंग को दिया टिकट


कांग्रेस ने पंजाब में विधानसभा की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. मंगलवार (22 अक्टूबर) को जारी लिस्ट के मुताबिक, गिद्देरबाहा से अमृता वडिंग को टिकट दिया है. वो पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी हैं. वडिंग के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद ये सीट खाली हो गई है. अब पार्टी ने उनकी पत्नी पर भरोसा जताया है.

इसके अलावा बरनाला सीट से  कुलदीप सिंह ढिल्लो, डेरा बाबा नानक से जतिंदर कौर और चब्बेवाल से पार्टी ने रंजीत कुमार को टिकट दिया है. 

13 नवंबर को वोटिंग, 23 को नतीजे

चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव की जरूरत इन सीटों के विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने की वजह से पड़ी है. बरनाला विधानसभा सीट गुरमीत सिंह मीत हेयर के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद खाली हुई थी. हेयर ने 2017 और 2022 में यह सीट जीती थी. तत्कालीन विधायक राज कुमार चब्बेवाल के होशियारपुर से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद इस सीट पर चुनाव कराना जरूरी हो गया था.

बीजेपी ने तीन सीटों पर उतारे उम्मीदवार

इससे पहले मंगलवार को बीजेपी ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. पार्टी ने पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल को गिद्देरबाहा सीट से मैदान में उतारा. बादल साल 2023 के पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे.

बरनाला सीट से पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों को टिकट दिया है. ढिल्लों इस सीट से दो बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक रह चुके हैं. उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था. ढिल्लों को पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बेहद करीबी माना जाता है.

वहीं बीजेपी ने डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र से रविकरण कहलों को टिकट दिया है. कहलों पहले  शिरोमणि अकाली दल में थे लेकिन उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निकाल दिया गया था. इसी साल मई में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा था.पिछले विधानसभा चुनाव में डेरा बाबा नानक से सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जीत दर्ज की थी. रंधावा के गुरदासपुर से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी. बीजेपी ने चब्बेवाल सीट से किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.

पंजाब में मंडियों से धान की लिफ्टिंग न होने पर किसान परेशान, कहा- ‘सरकार ने समय पर…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *