Arvind Kejriwal attacked by BJP goons AAP Saurabh Bhardwaj allegation AAP का BJP पर बड़ा आरोप, अरविंद केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान कराया हमला


आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. आप ने आरोप लगाया कि दिल्ली की विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान बीजेपी के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की. बीजेपी ने हमला कराया. पार्टी का आरोप है कि पुलिस ने बीजेपी के लोगों को नहीं रोका.

दिल्ली के मंत्री और आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब ईडी, सीबीआई और जेल से भी बात नहीं बनी तो अब बीजेपी वाले अरविंद केजरीवाल पर हमला करवा रहे हैं. अगर उन्हें कुछ भी होता है तो उसके लिए बीजेपी सीधे तौर पर जिम्मेदार होगी.

मनीष सिसोदिया ने भी साधा निशाना

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, “अरविंद केजरीवाल जी पर हुआ हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है. यह साफ है कि भाजपा ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है. अगर अरविंद केजरीवाल जी को कुछ होता है, तो उसकी पूरी ज़िम्मेदारी भाजपा पर होगी. हम डरने वाले नहीं हैं-आम आदमी पार्टी अपने मिशन पर डटी रहेगी.” 

बीजेपी वाले अरविंद केजरीवाल के जान के दुश्मन बने- संजय सिंह

आप सांसद संजय सिंह ने वीडियो जारी करते हुए कहा, “दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज विकासपुरी क्षेत्र में अपनी पदयात्रा कर रहे थे. उस दौरान उनपर भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने हमला किया. ये बहुत ही चिंताजनक बात है. गंभीर बात है. पहले ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करके अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला गया. जेल के अंदर उनको इंसुलिन नहीं दी गई. जान से मारने की कोशिश की गई. अब जब वो अपनी पार्टी के प्रचार कर रहे हैं तो उस दौरान उनपर हमला किया जा रहा है. बीजेपी वाले अरविंद केजरीवाल के जान के दुश्मन बन गए हैं.”

बता दें कि अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आप के नेता जनसंपर्क में जुट गए. पूर्व सीएम केजरीवाल सहित पार्टी के कई बड़े नेता अलग-अलग इलाकों में पदयात्रा के लिए लोगों से मिल रहे हैं.

दिल्ली: कल्याणपुरी में चाकू गोद कर युवक की हत्या, नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *