After picking in IPL 2025 mega Auction for RCB Liam Livingstone scored 15 balls fifty with 5 sixes and 3 fours in Abu Dhabi T10 League 2024 RCB से जुड़ते ही गरजा लियाम लिविंगस्टोन का बल्ला, 5 छक्के लगाकर टीम को दिलाई जीत 


Liam Livingstone Fifty In Abu Dhabi T10 League After Picking For RCB: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा. आरसीबी का हिस्सा बनते ही लिविंगस्टोन ने धुआंधार पारी खेल दी. लिविंगस्टोन ने पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. तो आइए जानते हैं कि लिविंगस्टोन का बल्ला किस लीग में गरजा. 

इन दिनों अबू धाबी टी10 लीग खेली जा रही है. लीग में लिविंगस्टोन बांग्ला टाइगर्स का हिस्सा हैं. टूर्नामेंट के 18वें मुकाबले में लिविंगस्टोन ने दिल्ली बुल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 15 गेंदों में नाबाद अर्धशतक जड़ दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 5 छक्के निकले. उन्होंने यह पारी रन चेज करते हुए खेली. बता दें कि लिविंगस्टोन को पॉवर हिटिंग के लिए जाना जाता है, जो आरसीबी के लिए काफी फायदेमंद होगा. 

बांग्ला टाइगर्स ने जीता मैच 

मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली बुल्स ने 10 ओवर में 123/6 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए निखिल चौधरी ने 16 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 47* रन बनाए. 

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्ला टाइगर्स ने 9.4 ओवर में 124/3 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. टीम के लिए लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ 50* रनों की पारी खेली. इसके अलावा दासुन शनाका ने 14 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 33 रन बनाए. 

लियाम लिविंगस्टोन का आईपीएल करियर 

गौरतलब है कि लियाम लिविंगस्टोन ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 39 मुकाबले खेले. इन मैचों की 39 पारियों में उन्होंने 28.45 की औसत और 162.45 के स्ट्राइक रेट से 939 रन स्कोर किए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले, जिसमें हाई स्कोर 94 रनों का रहा. इसके अलावा बॉलिंग करते हुए 22 पारियों में लिविंगस्टोन ने 35.72 की औसत से 11 विकेट अपने नाम किए. लिविंगस्टोन ने 2019 में आईपीएल डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के लिए खेला है. अब आरसीबी उनकी तीसरी टीम होगी. 

 

ये भी पढ़ें…

27 करोड़ में बिकने वाले ऋषभ पंत को नहीं मिलेगी पूरी रकम? जानें टैक्स में कितना कटेगा पैसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *