Ajaz Khan Trolled: महाराष्ट्र चुनाव में महायुति गठबंधन को जोरदार समर्थन मिला है. बीजेपी और सहयोगियों ने महाअघाड़ी गठबंधन का सूपड़ा साफ कर दिया है. महाराष्ट्र चुनाव में कई सीटों पर चौंकाने वाले नतीजे मिले हैं लेकिन हम यहां बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर खासे चर्चित सेलिब्रिटी एजाज खान की. एजाज खान भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे. एजाज ने बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन वोटर्स ने उनके दावों की हवा निकाल दी.
वर्सोवा सीट से बुरी तरह हारे एजाज खान
एजाजा खान को मिले सिर्फ इतने वोट एजाज खान ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ा था. एजाज खान को चंद्रशेखर की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से चुनाव के लिए टिकट मिला था. जिसके बाद एजाज के लिए खुद चंद्रशेखर ने भी मुंबई पहुंचकर प्रचार किया था. आज सुबह से ही नतीजे खुलने से शुरू हुए तो एजाज खान के हालात का खुलासा हो गया था. 10 राउंड्स की गिनती तक एजाज को 70 के आसपास ही वोट्स मिले थे. जबकि खास बात ये कि एजाज का दावा है कि उनके फैमिली मेंबर्स ही इससे ज्यादा हैं. हालांकि अब उनके वोटो की संख्या 100 से पार हो गई है.
Enjoy your screenshot and…
Get 10 stickers for $1: https://t.co/IGW12ygmK5 pic.twitter.com/1G21E3PZ2m
— Pikaso (@pikaso_me) November 23, 2024
Ghar se bhi vote nahi mile
— Neha Singhal Trader (@nsinghal211) November 23, 2024
सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुए एजाज
इसके बाद सोशल मीडिया पर नेटीजंस ने एजाज खान की फिरकी लेना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर एजाज की जमानत जब्त होने को लेकर कई मीम्स वायरल होते दिखे. एक मीम में यूजर ने लिखा था कि एजाज को अपनी फैमिली के भी वोट नहीं मिले.
भाई कहा से खोज खोज कर लाते हो…
Family members – 72 और..
Total votes मिले – 43 😂🤣😭😭😭
— Rajesh Patni (@RajeshPatni4) November 23, 2024
लोगों ने किए ऐसे-ऐसे फनी कमेंट
वहीं दूसरे यूजर ने एजाज की चुटकी लेते हुए लिखा कि, ‘आखिर ये कौन लोग हैं जिन्होंने एजाज को वोट दिया है. इसपर रिसर्च होनी चाहिए.’ एक यूजर ने तो एजाज और रजत दलाल के फैक्टर पर चुटकी कसते हुए कहा कि इससे अच्छा तो रजत दलाल को ही चुनाव लड़वा देते. इसके अलावा एक ने तो ये तक कह डाला कि, ‘एजाज, रील लाइफ रियल नहीं होती. 56 लाख इंस्टाग्राम फॉलोवर वाले इंसान को सौ से भी कम वोट मिले हैं.’
बता दें कि एजाज खान को 18 राउंड की कांउटिंग के बाद भी सिर्फ 146 वोट ही मिले हैं.
ये भी पढ़ें –