Akhilesh Yadav Claim Ghaziabad Bypolls Win Samajwadi Party and BJP Tension After Ayodhya अयोध्या के बाद गाजियाबाद में भी बढ़ने वाली है BJP की टेंशन? अखिलेश यादव ने ठोक दिया बड़ा दावा


UP News: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. इसी बीच अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक ऐसा दावा कर दिया है जिससे बीजेपी की टेंशन बढ़ सकती है. सपा सांसद ने कहा है कि अयोध्या की जीत ने दिखा दिया है कि कुछ भी असंभव नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने गाजियाबाद सीट का जिक्र कर जीत का दावा कर दिया है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“लोकसभा चुनावों के उत्साहवर्धक परिणामों के बाद इंडिया गठबंधन व समाजवादी पार्टी को ये एक सुनहरा मौका मिला है कि वो गाजियाबाद में अपने संगठन की ताकत को दिखाएं और भाजपा के सबसे बड़े शहरी गढ़ में ही उसे हराए. अयोध्या की जीत ने दिखा दिया है कि कुछ भी असंभव नहीं है.”

बिल्डिंग-टॉवर वाले भी भाजपा के खिलाफ वोट डालने जा रहे 

अखिलेश ने आगे लिखा- “किसान आंदोलन के गवाह ग़ाज़ियाबाद में आंदोलित किसान; आक्रोशित बेरोज़गार युवक-युवतियाँ; असुरक्षित महिलाएं; जीएसटी व भाजपाई चंदा वसूली से परेशान व्यापारी, कारोबारी, दुकानदार; अग्निवीर विरोधी युवा व जाम, धूल, धुएँ से परेशान आम जनता, बुजुर्ग और साथ ही पूरे प्रदेश से यहाँ आकर बसे हुए सेवा निवृत लोग पुरानी पेंशन को लेकर परेशान हैं. साथ ही जो ऊँची-ऊँची बिल्डिंगों में रहते हैं या ई-रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करते हैं, वो सब भी हर चौराहे व विभाग में भ्रष्टाचार और महँगाई का शिकार हुए हैं. इस बार सिर्फ गली-मोहल्लेवाले ही नहीं बिल्डिंग-टॉवर वाले भी भाजपा के खिलाफ वोट डालने जा रहे हैं.”

उन्होंने आगे लिखा-“अब तक भाजपा को वोट देनेवाले हर एक मतदाता से हम कहेंगे कि वो इस बार तार्किक रूप से ये सोचकर परिवर्तन के लिए वोट डाले कि जिस शहर ने भाजपा को हमेशा जिताया, उस शहर को भाजपा ने आखिरकार दिया ही क्या है सिवाय तकलीफ, परेशानी और दिक्कतों के.”

 गाजियाबाद जीत का नया इतिहास लिखने जा रहा है- अखिलेश यादव

अखिलेश ने लिखा-“ये चुनाव भाजपा राज में ख़तरे में पड़े संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण, प्रेस-मीडिया की आज़ादी, जातीय जनगणना की माँग व प्रभुत्ववादी सोच के 10% लोगों से 90% PDA को बचाने और PDA की एकजुटता और एकता दिखाने का भी चुनाव है. PDA के एक साथ आने से इंडिया गठबंधन का हर एक कार्यकर्ता जानता है कि गाजियाबाद जीत का नया इतिहास लिखने जा रहा है, इसीलिए वो अपने बूथ पर 100% जीत सुनिश्चित करने का जी तोड़ प्रयास कर रहा है, सबको धन्यवाद व शुभकामनाएँ!”

जब तक जीत का प्रमाण नहीं, तब तक विश्राम नहीं

सपा सांसद ने लिखा-“आखिर में हमारी सपा, कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के अन्य सभी सहयोगी दलों के जुझारू कार्यकर्ताओं से ये अपील है कि  मतदान भी, सावधान भी! जब तक जीत का प्रमाण नहीं, तब तक विश्राम नहीं!”

गाजियाबाद में चला अयोध्या वाला दांव

समाजवादी पार्टी ने गाजियाबाद सीट पर होने वाले उपचुनाव में अयोध्या वाले फार्मूले पर काम किया है. अयोध्या में सपा ने दलित प्रत्याशी को मैदान में उतार कर सीट को जीता था और इसी तरह अब अखिलेश यादव ने गाजियाबाद विधानसभा की सामान्य सीट पर दलित प्रत्याशी को उतार कर मुकाबला रोमांचक बना दिया है. इस सीट पर बीजेपी ने ब्राह्मण उम्मीदवार संजीव शर्मा को टिकट दिया है, यूपी में उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 

मेरा फोन नहीं उठता, ये सुरक्षा है आपकी? जब डीएम के सामने भड़क उठे राहुल गांधी



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *