akshay kumar and ajay devgn on films can cost more because actors charge high fees says sometimes we do not get money


Akshay Kumar-Ajay Devgn On Actors High Fees: बॉलीवुड सुपरस्टार्स अक्षय कुमार और अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर सुर्खियों में हैं. अजय फिल्म में एक बार भी ‘सिंघम’ अवतार में नजर आए तो वहीं अक्षय ने फिल्म में कैमियो प्ले किया है. इस बीच दोनों ने आज के दौर में  एक्टर्स की फिल्मों के लिए दी जाने वाली फीस पर बात की है. उन्होंने खुलासा किया है कि अगर फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं तो कई बार उन्हें कोई फीस नहीं मिलती.

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार अजय देवगन से पूछा गया कि फिल्मों का बजट इसीलिए बढ़ जाता है क्योंकि आजकल एक्टर्स बहुत भारी फीस ले रहे हैं. इस पर अजय देवगन ने जवाब दिया- ‘एक्टर स्क्रिप्ट, फिल्मों और प्रोजेक्ट के हिसाब से फीस लेते हैं और हम में से ज्यादातर वसूली के मुताबिक फीस ले रहे हैं.’

‘हमें कोई पैसा नहीं मिलता है’
एक्टर्स की महंगी फीस के सवाल पर अक्षय कुमार ने भी खुलकर जवाब दिया. एक्टर ने कहा- ‘उन्होंने(अजय देवगन) जो कुछ कहा, मैं उससे ज्यादातर सहमत हूं. अगर हम आज एक फिल्म साइन करते हैं, तो हम कुछ भी चार्ज नहीं करते हैं. हम सिर्फ हिस्सेदारी लेते हैं. अगर ये काम करता है, तो हमें प्रॉफिट में हिस्सा मिलता है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, हमें कोई पैसा नहीं मिलता है.’

बिना फीस के भी काम करते हैं एक्टर
इसके बाद अजय देवगन ने बताया कि कई बार तो उन्हें हिस्सेदारी भी नहीं मिलती और उन्हें बिना किसी फीस के काम करना पड़ता है. अजय ने कहा- ‘कभी-कभी कोई शेयर भी नहीं मिलता है. फिर आपको फीस को छोड़ना होगा, ये भी जुनून है.’

200 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी सिंघम अगेन
बता दें कि रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है और भारत में अब तक 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: BB3 Vs Singham Again: ‘भूल भुलैया’ में उलझे ‘सिंघम’, जानें तीसरे शनिवार कैसा रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *