Axis My India Exit Poll Maharashtra Region Wise seats Vote Share Vidarbha Marathwada Konkan Mumbai Axis My India Exit Poll 2024: मराठवाड़ा से मुंबई तक, महाराष्ट्र के किस रीजन में कौन मार रहा बाजी? एग्जिट पोल में सबकुछ साफ


Maharashtra Eelction Exit Poll Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी परिणाम से पहले एग्जिट पोल के ज्यादातर नतीज ने बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति के पक्ष में आए हैं. हालांकि महाविकास अघाड़ी को ये उम्मीद है कि चुनावी नतीजे एग्जिट पोल से उलट होंगे. 

इस बीच एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में ये पता चला है कि किस रीजन में महायुति और महाविकास अघाड़ी को कितनी सीटें मिली हैं. आइए रीजन वाइज ये जानते हैं कि किस रीजन में किसका पलड़ा भारी है.

मुंबई-36 सीटें
महायुति- 22 (45 फीसदी वोट शेयर)
एमवीए- 14 (43 फीसदी वोट शेयर)
वंचित बहुजन अघाड़ी- दो फीसदी वोट शेयर
अन्य- 10 फीसदी वोट शेयर

कोंकण-ठाणे- 39 सीटें
महायुति- 24 (50 फीसदी वोट शेयर)
एमवीए- 13 (33 फीसदी वोट शेयर)
अन्य- 2
वंचित बहुजन अघाड़ी- दो फीसदी वोट शेयर
अन्य- 15 फीसदी वोट शेयर

मराठवाड़ा- 46 सीटें
महायुति- 30 (45 फीसदी वोट शेयर)
एमवीए- 15 (38 फीसदी वोट शेयर)
अन्य- 1
वंचित बहुजन अघाड़ी- 5 फीसदी वोट शेयर
अन्य- 11 फीसदी वोट शेयर

नॉर्थ महाराष्ट्र- 47 सीट
महायुति- 38 (53 फीसदी वोट शेयर)
एमवीए- 7 (32 फीसदी वोट शेयर)
अन्य- 2
वंचित बहुजन अघाड़ी- दो फीसदी वोट शेयर
अन्य- 13 फीसदी वोट शेयर

वेस्टर्न महाराष्ट्र- 58 सीट
महायुति- 36 (48 फीसदी वोट शेयर)
एमवीए- 21 (41 फीसदी वोट शेयर)
अन्य- 2
वंचित बहुजन अघाड़ी- दो फीसदी वोट शेयर
अन्य- नौ फीसदी वोट शेयर

विदर्भ- 62 सीट
महायुति- 39 सीट (48 फीसदी वोट शेयर)
एमवीए- 20 सीट (36 फीसदी वोट शेयर)
अन्य- तीन सीट
वंचित बहुजन अघाड़ी- तीन फीसदी वोट शेयर
अन्य- 13 फीसदी वोट शेयर

किसे कितनी सीटें?
वहीं अगर कुल सीटों की बात करें तो एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को 178 से 200 सीटें मिल सकती हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी के खाते में 82 से 102 सीटें आ सकती हैं. इसके अलावा 6 से 12 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों का कब्जा हो सकता है.

किसको कितना वोट शेयर
अगर वोट शेयर की बात करें तो महाराष्ट्र में महायुति को 48 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी को 37 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. इसके अलावा अन्य को 12 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें

महाराष्ट्र के CM रेस में कौन आगे? एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बड़ा खुलासा, लिस्ट में कई दिग्गज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *