Babar azam Shaheen afridi Naseem Shah will return two new faces will also be included 4 big updates regarding Pakistan team बाबर, शाहीन और नसीम शाह की होगी वापसी, दो नए चेहरे भी होंगे शामिल; पाकिस्तान टीम को लेकर आए 4 बड़े अपडेट


Pakistan Squad For Australia ODI Series: इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान टीम को वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम का एलान कर दिया है. वहीं अभी पाक टीम की घोषणा नहीं हुई है. इस बीच पाकिस्तानी टीम को लेकर 4 बड़े अपडेट सामने आए हैं. 

मोहम्मद रिजवान होंगे कप्तान? 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान कप्तान होंगे. एक मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया है. बता दें कि पहले बाबर आजम तीनों फॉर्मेट में टीम के कप्तान थे, लेकिन 2023 वनडे विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद शान मसूद को टेस्ट टीम की कमान सौंप दी गई थी. वहीं बाबर वनडे और टी20 टीम के कप्तान थे. अब 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में अब रिजवान नए कप्तान बन सकते हैं. 

बाबर, शाहीन और नसीम शाह की होगी वापसी?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाबर आजम, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी की टीम में वापसी होगी. इन तीनों को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के बाद टीम से निकाल दिया गया था. हालांकि, सेलेक्टर्स का कहना था कि इन्हें रेस्ट दिया गया है. 
 
इन तीन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी जगह 

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में फिनिशर इफ्तिखार अहमद, लेग स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान और ओपनर फखर जमान को शामिल नहीं किया जाएगा. फखर ने कुछ दिन पहले बाबर के समर्थन में एक पोस्ट किया था, जिसके बाद पीसीबी ने उन्हें एक नोटिस भी जारी किया था. 

दो नए चेहरों को मिलेगी जगह 

रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाक टीम में दो नए चेहरे भी शामिल होंगे. इनमें  मेहरान मुम्ताज और सुफियान मुकीम शामिल हैं. बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का एलान कर चुका है. 4 नवंबर से कंगारू अपने घर पर पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे. सीरीज का पहला मैच 4 नवंबर को मेलबर्न में, 8 नवंबर को एडिलिड में और 10 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *