Begusarai News Shuntman died after getting stuck between railway coach and engine at Barauni Station ann Bihar News: बरौनी स्टेशन पर रेलवे की बड़ी लापरवाही, कोच और इंजन के बीच दबने से शंटमैन की मौत, मचा बवाल


Bihar News: रेलवे की लापरवाही ने अपने ही कर्मचारी की जान ले ली. मिली जानकारी के अनुसार आज (9 नवंबर) सुबह करीब 9 बजे बिहार के बेगूसराय जिले के बरौनी स्टेशन पर एक शंटमैन लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस (15204) ट्रेन की शंटिंग का काम कर रहा था. कोच की कपलिंग खोलने के दौरान इंजन पीछे आ जाने से शंटमैन की कोच और इंजन के बीच दब जाने से मौत हो गई.

बरौनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर हुए इस हादसे में मरने वाले रेलवे कर्मचारी की पहचान दलसिंह सराय गांव के रहने वाले 35 वर्षीय अमर कुमार रावत के रूप में हुई है.

रेलवे यूनियन का आरोप

बताया जा रहा है कि जिस समय इंजन ने रेलवे कर्मचारी को कोच की ओर धक्का दिया उस समय प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन इंजन छोड़ ड्राइवर भाग गया. स्थानीय लोगों के अनुसार ड्राइवर ने पहले तो गलत तरीका अपनाते हुए इंजन को पीछे किया और फिर हादसा देख भाग खड़ा हुआ.

वहीं, इस हादसे पर स्थानीय रेलवे यूनियन ने रेल प्रसाशन पर आरोप लगाया है कि कपलिंग का काम करने के लिए कम से कम चार कर्मचारियों की जरूरत होती है, लेकिन यहां सिर्फ एक शंटमैन और ड्राइवर से ये काम कराया जा रहा था जिससे सही कोऑर्डिनेशन नहीं बन सका और रेल कर्मी की जान चली गई.

रेल मंत्रालय से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया 

इस मामले पर रेल मंत्रालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. आल इंडिया मेंस रेलवे यूनियन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ये एक बड़ी लापरवाही का मामला है. ऐसे मामले में मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को रेलवे में नौकरी देने का प्रावधान है, लेकिन इससे एक व्यक्ति के जीवन की क्षतिपूर्ति नहीं होती. रेल प्रशासन को चाहिए कि जोखिम वाले कामों की लिस्ट बनाकर उनके प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाए.

ये भी पढ़ें: Bihar News: भागलपुर में बड़ा हादसा, टंकी में दम घुटने से एक ही परिवार के तीन की मौत, मचा हाहाकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *