bihar by poll 2024 rjd leader Tejashwi Yadav taunt on BJP in belaganj gaya ann Bihar By Poll 2024:


Tejashwi Yadav Taunt On BJP: बिहार में उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. सभी पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने और दावा पेश करने में जुटी हैं. इस बीच गया के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को प्रचार करने पहुंचे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2025 का चुनाव जीतने के लिए उपचुनाव जीतना होगा. ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसे खुद दस्त लगा है, वह शंख फूंक रहे हैं.

बीजेपी पर तेजस्वी यादव का तंज

गया के बेलागंज में शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सेहत खराब होने के बाबजूद 11 नवंबर को लालू यादव बेलागंज आएंगे. लालू यादव को जब भैंस नहीं पटका तो बीजेपी वाले क्या पटकेंगे? बीजेपी के पास पैसा, यंत्र, मंत्र और तंत्र है. आरडेडी के पास सिर्फ आपकी ताकत है. उन्होंने आगे कहा कि दिवाली हो गई, आज सुबह छठ भी हो गया, पर्व त्योहार हो गया. अब लोकतंत्र का त्योहार 13 को होना है. कुछ लोग सोचते हैं सिर्फ 6 महीना साल भर का है, लेकिन इसका संदेश पूरा देश में जाएगा.

आरजेडी नेता ने कहा कि लालू यादव के शरीर में जितना खून था, बीजेपी को रोकने में लगा दिया, जो बचा है उसे भी लगाएंगे. यह लालू और आरजेडी की पार्टी है. सिर कट जाए तो कट जाए, लेकिन मोदी के सामने नाक नहीं रगड़ेंगे. लालू को जेल भेजा. हम पर मुकदमा किया. आपने ताकत दिया है. तभी लालू मोदी से लड़ते हैं. कभी विचारधारा से मुंह नहीं मोड़ा है. लालू सेना तैयार है. ईडी, सीबीआई से डराते हो. लालू नहीं डरा तो उसका लड़का डरने वाला है क्या? 2020 से विपक्ष में है. 17 महीना सरकार में आए. बीजेपी को दूर भगाने के लिए नीतीश कुमार को सीएम बनाए थे. मिट्टी में मिलने की कसम खाए थे. बीजेपी में हिम्मत आमने सामने की नहीं होती है तो साजिश और बहुरूपिया का इस्तेमाल करती है.

उन्होंने कहा कि अब 2025 जीतने के लिए उपचुनाव जीतना होगा. यह लालटेन चुनाव चिन्ह नहीं देश की संविधान बचाने और तरक्की का चिन्ह है. अगर बेईमानी नहीं होती तो 20 में सरकार लगभग बना लिए थे. हमलोग काम करने वाले लोग हैं. असली दुश्मन बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई है. अमन चैन और देश व बिहार की तरक्की के लिए एकजुट होना होगा. वहीं उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 17 महीने नहीं होते तो पांच लाख को नौकरी नहीं मिलती. हमलोगों ने आईटी पॉलिसी, टूरिज्म पॉलिसी बनाई है.

आरजेडी प्रत्याशी को जीताने की अपील

तेजस्वी ने लोगों से कहा कि बेलागंज से आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह को जीताईए. एक रहना है बंटना नहीं है. बीजेपी नीतीश के लोगो ने हमलोग के समाज को तंग किया गाली दिया है. सुरेंद्र यादव को धमकी देकर गए हैं. केंद्र वाले मंत्री यहां लड़ाने और बांटने का काम कर रहे हैं. उन्होंने सांसद ललन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि जिसको दस्त लगा है, वह शंख फूंक रहा है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे पर BJP-JDU में फाड़, तकरार के बीच RJD ने कह दिया- ‘तेजस्वी से जुड़ेंगे’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *