bihar Cricketer Ishan Kishan father Pranav Pandey joined JDU at state office Patna Nitish kumar ann Bihar Politics: क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे ने थामा JDU का दामन, कहा-


Ishan Kishan Father Pranav Pandey Joined JDU: पटना के जेडीयू प्रदेश कार्यालय में रविवार (27 अक्टूबर) को भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे ने नीतीश कुमार की पार्टी का दामन थाम लिया. जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. जेडीयू ऑफिस में आयोजित एक मिलन समारोह में प्रणव पांडे ने अपने सैकड़ो लोगों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. 

नीतीश कुमार के बारे में क्या कहा?

पार्टी ज्वाइन करने के बाद प्रणव पांडे ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को विकास की गति दी है. बिहार के लोगों का जो विकास हुआ है, वह नीतीश कुमार के कारण हुआ है. जेडीयू नेता प्रणव पांडे ने कहा, “हम पार्टी के सैनिक हैं और पार्टी के साथ काम करेंगे और पूरी निष्ठा से काम करेंगे. मेरे मन में कोई सोच नहीं है.”

जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि ईशान किशन के पिता शुरुआती दौर से जदयू के साथ जुड़े थे. अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी के कारण कुछ समय के लिए वो पार्टी से दूर हो गए थे. ईशान किशन का परिवार शुरुआती दौर से समता पार्टी का सदस्य था. कल एनडीए की बड़ी मीटिंग होगी पार्टी को और मजबूती मिलेगी. 

 

उपचुनाव में हम सभी सीट जीत रहे- संजय झा

संजय झा ने कहा कि जेडीयू में जॉइनिंग का सिलसिला शुरू हो चुका है. बिहार में होने वाले उपचुनाव में हम सभी सीट जीत रहे हैं और बड़े अंतर से हम लोग जीत हासिल करेंगे. हम विकास पर वोट मांग रहे हैं. जनता को काम दिख रहा हैं. एनडीए की कल एक अन्ने मार्ग में विस्तृत बैठक है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह बैठक होगी. इस बैठक में जिला स्तर पर कार्यकर्ता जुड़ेंगे. बता दें कि इस मौके पर जेडीयू कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. 

ये भी पढ़ेंः Bihar News: ‘लालू यादव देश के सबसे बड़े पाखंडी’, ललन सिंह ने तेजस्वी यादव को क्या कहा?



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *