broadcasters may face financial loss after icc champions trophy 2025 schedule deadline missed india vs pakistan पाकिस्तान की जिद के कारण ICC को हो सकता है तगड़ा नुकसान, गरमाया चैंपियंस ट्रॉफी मामला


ICC Champions Trophy 2025 Schedule Deadline: पूरा क्रिकेट जगत इस इंतजार में है कि कब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर आईसीसी अपना फैसला सुनाएगा? अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को सुनिश्चित करना होता है कि टूर्नामेंट शुरू होने से 90 दिन पहले तक भाग ले रहे सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड्स को शेड्यूल भेज दिया जाए. लेकिन भारत और पाकिस्तान के टकराव के बीच एक नया अपडेट सामने आया है कि शेड्यूल में हो रही देरी के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के ब्रॉडकास्टर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट अनुसार शेड्यूल जारी करने की डेडलाइन निकल चुकी है. इस कारण प्रसारणकर्ता डिजनी और जियो को भारी नुकसान झेलने की नौबत आ गई है. चूंकि अब तक चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल सामने नहीं आया है, इसलिए प्रसारणकर्ता भी इस आगामी ICC टूर्नामेंट का फायदा उठाने में पूरी तरह असमर्थ दिखाई पड़ रहे हैं. कमर्शियल मुद्दों पर ICC ने अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन इतना जरूर है कि इससे मेजबान पाकिस्तान और खासतौर पर ब्रॉडकास्टर्स नुकसान झेलने की ओर अग्रसर हैं.

भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में…

इसी रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ब्रॉडकास्टर्स भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखने के फैसले का विरोध कर रहे हैं. लेकिन यह भी ध्यान रखना होगा कि दोनों देशों को अलग-अलग ग्रुप में रखने से पाकिस्तान अपने सारे मैच अपने देश में खेल सकता है, वहीं भारत के मुकाबले दूसरे देश में करवाए जा सकते हैं. दोनों को एक ही ग्रुप में रखा जाता है तो ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाएगी कि किसी एक को दूसरे के सामने झुकना ही पड़ेगा.

29 नवंबर को ICC एक मीटिंग का आयोजन करने वाला है, जिसमें हाइब्रिड मॉडल पर बहुत बड़ा फैसला लिए जाने की अटकलें हैं. चूंकि पाकिस्तान मेजबानी छोड़ने और हाइब्रिड मॉडल ना अपनाने की जिद कर रहा है, दूसरी ओर भारत किसी हालत में अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहता. अगर PCB हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करता है तो ICC को मजबूरन चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से वापस लेनी पड़ सकती है. उस दृष्टि से भी 29 नवंबर की मीटिंग अहम रहने वाली है.

यह भी पढ़ें:

सनराइजर्स हैदराबाद से 11 साल बाद जुदा हुए भुवनेश्वर कुमार, इमोशनल पोस्ट के साथ कहा अलविदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *