Can Burmese python really swallow a human Know the shocking truth about this creature क्या ये अजगर सच में इंसान निगल सकता है, जानिए इस जीव का हैरान करने वाला सच


अजगर सांपों में सबसे बड़ी प्रजाति होती है. ये जहरीले नहीं होते, लेकिन अपने शिकार को जकड़ कर और निगल कर मार सकते हैं. बचपन में हमने ऐसी कई कहानियां सुनी होंगी, जिसमें अजगर किसी इंसान को निगल जाता है. लेकिन क्या ये सच में हो सकता है. चलिए आज इसके बारे में विस्तार से जानते हैं. साथ ही जानेंगे कि बर्मीज अजगर कितने बड़े जानवर को निगल सकता है.

कितने बड़े होते हैं बर्मीज अजगर

बर्मीज अजगर (Python bivittatus) एक विशाल सांप है जो खासतौर से दक्षिण-पूर्व एशिया के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है. यह अजगर औसतन 3 से 4 मीटर (10 से 13 फीट) लंबा होता है. लेकिन कुछ बर्मीज अजगर 6 मीटर यानी लगभग 20 फीट तक के भी हो सकते हैं. वहीं बर्मीज अजगर के वजन की बात करें तो ये 90 किलोग्राम तक का हो सकता है. अब सवाल उठता है कि क्या ये किसी इंसान का शिकार कर सकता है.

क्या ये किसी इंसान का शिकार कर सकता है

हाल ही में बर्मीज अजगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 52 किलोग्राम की और लगभग 14.8 फुट लंबी मादा बर्मीज अजगर एक हिरण को निगलते हुए दिखाई दे रही है. इस हिरण का वजन लगभग 35 किलो के आसपास था. अब सवाल उठता है कि क्या ये अजगर किसी इंसान को भी निगल सकता है.

एक्सपर्ट के मुताबिक, बर्मीज अजगर अगर 14 से 15 फीट लंबा है तो वह 4 से 5 फीट लंबे इंसान को निगल सकता है. जर्नल रेप्टाइल्स एंड एम्फीबियन्स के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बर्मीज अजगर जब किसी बड़े जीव को निगलता है तो वह अपने जबड़े को 90 फीसदी से ज्यादा चौड़ा कर लेता है. हिरण वाले केस में बर्मीज अजगर ने अपने जबड़े को 93 फीसदी तक चौड़ा कर लिया था.

निगलने से पहले हड्डियां तोड़ता है

अजगर के बारे में कहा जाता है कि अगर उसका शिकार बड़ा है तो वह उसे निगलने से पहले अपनी जकड़ में लेता है. ऐसा अजगर इसलिए करता है ताकि वह उस बड़े जीव को निगलने से पहले उसकी जान ले सके और उसके हड्डियों को तोड़ सके ताकि निगलने में उसे आसानी हो. हालांकि, किसी बड़े इंसान को किसी अजगर ने निगल लिया, ऐसा केस जल्दी सुनने को नहीं मिलता. लेकिन बच्चों को लेकर कई केस हैं.

ये भी पढ़ें: कश्मीर के शेर…भारतीय सेना की वो खास यूनिट जो आतंकवादियों पर कभी रहम नहीं करती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *