Ravichandran Ashwin Return CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट जारी होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) चर्चाओं में थी और अब रिटेंशन लिस्ट आने के बाद भी यह टीम चर्चा में घिर गई है. पहले चर्चा का केंद्र एमएस धोनी थे, लेकिन अब केंद्र रविचंद्रन अश्विन बन गए हैं. बता दें कि चेन्नई ने एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और मथीशा पाथिराना को रिटेन किया है. अब ऑक्शन के लिए सीएसके के पर्स में 55 करोड़ रुपये बचे हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स समेत अन्य कई टीमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर दांव खेल सकती हैं. उनके अलावा CSK रविचंद्रन अश्विन को वापस लाने के मूड़ में दिख रही है. अश्विन, जो पहले भी चेन्नई के लिए 8 सीजन खेल चुके हैं. एक तरफ CSK को एक टॉप ऑर्डर भारतीय बल्लेबाज और एक अनुभवी तेज गेंदबाज का स्लॉट भरना है, इसलिए उम्मीद कम है कि वो किसी खिलाड़ी पर 15-20 करोड़ या उससे ऊंची बोली लगाएगी.
टीओआई के मुताबिक कुछ समय पहले अश्विन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो एक बार फिर अपनी पुरानी टीम यानी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना चाहते हैं. इस बीच यह भी अपडेट है कि सीएसके फ्रैंचाइजी न्यूजीलैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे पर राइट टू मैच कार्ड खेल सकती है. कॉन्वे अंगूठे की चोट के कारण पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे, लेकिन आईपीएल 2023 में उन्होंने 51.69 के औसत से 672 रन ठोक डाले थे.
रविचंद्रन अश्विन की बात करें तो उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 97 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 90 विकेट हैं. इस टीम के लिए उन्होंने 190 रन भी बनाए हैं. मगर जब 2016-2017 सीजन के लिए सीएसके और राजस्थान रॉयल्स पर बैन लगा, उसके बाद से ही अश्विन चेन्नई के लिए नहीं खेले हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: भारतीय स्पिनर्स पर क्लीन स्वीप रोकने की जिम्मेदारी, सीरीज में चटका चुके हैं 32 विकेट