महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एबीपी माझा के मुताबिक, मुंबई में सीएम शिंदे का काफिला कांग्रेस नेता नसीम अहमद खान के दफ्तर के पास से गुजर रहा था. तभी वहां गद्दार-गद्दार की नारेबाजी होने लगती है. ये सुनते ही सीएम शिंदे को गुस्सा आ जाता है.
कांग्रेस नेता के दफ्तर पहुंच गए सीएम शिंदे
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम शिंदे अपनी गाड़ी रोकते हैं और सीधा कांग्रेस दफ्तर तक पहुंच जाते हैं. वहां मौजूद लोगों से सीएम शिंदे नाराजगी दर्ज करते हुए कहते हैं कि ‘ऐसा सिखाते हैं क्या आप लोग?’
बता दें कि शिवसेना में टूट के बाद एकनाथ शिंदे के विरोधी खासकर शिवसेना (यूबीटी) के नेता बागियों के लिए ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं. शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं को अक्सर ये कहते हुए सुना जाता है कि ‘गद्दारों’ को महाराष्ट्र की जनता सबक सिखाएगी. सीएम शिंदे इसका जवाब भी दे चुके हैं. सीएम शिंदे की मानें तो जिन लोगों ने बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा छोड़ दी, 2019 में अपने सहयोगी को धोखा दिया वो ही इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.
सोमवार को सीएम शिंदे को दिखाए गए थे काले झंडे
इससे पहले सोमवार (11 नवंबर) को सीएम शिंदे को काले झंडे दिखाए गए थे. सीएम शिंदे मुंबई के चांदीवली विधानसभा सीट से अपने विधायक दिलीप लांडे के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. जब वो वहां से लौटते रहे थे तो कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाये और गाड़ी रोकने का प्रयास किया. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया.
Exclusive: संजय सिंह बोले, ‘उद्धव ठाकरे को CM चेहरा घोषित करे MVA, अगर नंबर गेम में फंसे तो…’