CM Yogi Adityanath Mother Savitri Devi health deteriorates admitted to Jolly Grant Hospital Dehradun ANN CM योगी आदित्यनाथ की मां की तबियत बिगड़ी, जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती


Dehradun News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी (80) की तबीयत एक बार फिर बिगड़ने के बाद उन्हें देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, उन्हें मंगलवार को अस्पताल लाया गया था और वर्तमान में उनकी स्थिति स्थिर है. सावित्री देवी को अस्पताल के वार्ड 111 में, कमरे नंबर 15 में रखा गया है, जहां उनकी देखरेख चल रही है.

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी मां से मिलने रविवार सुबह जौलीग्रांट आ सकते हैं. इस संभावना को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गए हैं और अस्पताल परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ की मां के स्वास्थ्य के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उनकी हालत पर कड़ी नजर रखी है.

उत्तराखंड से गहरा संबंध रखने वाले योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी की तबीयत पहले भी कई बार खराब हो चुकी है, और उन्हें समय-समय पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि इससे पहले जून 2024 में भी सीएम योगी की मां सावित्री देवी की तबियत खराब हो गई थी. इस दौरान उन्हें उत्तराखंड के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था. सीएम योगी भी तब अपनी मां से मिलने एम्स ऋषिकेश पहुंचे थे. सीएम योगी मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं और उनका परिवार पौड़ी गढ़वाल के पचौर गांव में रहता है.

‘संगठित रहेंगे तो सुरक्षित भी रहेंगे’, दशहरा के दिन CM योगी का बटेंगे तो कटेंगे के बाद नया संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *