Conspiracy To Stop India Growth Story says Mahesh Jethmalani On Adani Indictment In US DOJ Adani News: अडानी समूह पर आरोप असल में भारत की विकास यात्रा को रोकने की साजिश, बोले महेश जेठमलानी


Adani News Update: पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी के बाद राज्यसभा सांसद और वकील महेश जेठमलानी भी अडानी समूह और ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के बचाव में उतर आए हैं. महेश जेठमलानी ने कहा, अमेरिका में अडानी समूह पर लगाए गए आरोप भारत के आर्थिक विकास की यात्रा को रोकने की साजिश है. विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस केवल राजनीतिक फायदे के लिए मुद्दे को उठा रही है. उन्होंने कहा, अडानी समूह के खिलाफ जेपीसी की मांग करने से पहले विपक्ष को विश्वसनीय सबूत उपलब्ध कराना चाहिए. 

वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा, अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के अभियोग में भारत में रिश्वत देने को लेकर कोई सबूत पेश नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, अभियोग में ये भी नहीं बताया गया है कि भारत में किस कानून का उल्लंघन हुआ है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए महेश जेठमलानी ने कहा, इसे लेकर जो विपक्षी दल जो शोर मचा रही है ये पूरी तरह गलत है. उन्होंने सवाल किया, ऐसा कौन सा सबूत है जो ये साबित करता है कि सोलर एनर्जी से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट्स को हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत दी गई है? उन्होंने कहा, अमेरिकी न्याय विभाग के अभियोग (Indictment) में ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया है. 

कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए महेश जेठमलानी ने कहा, भारत के इस औद्योगिक समूह के खिलाफ आरोपों पर पार्टी आंखें मूंदकर भरोसा कर रही है जिसने भारत और विदेशों में बेहद जरूरी कारोबार किए हैं. ये भारत के हित में नहीं है और अमेरिकी कोर्ट के अभियोग पर भरोसा नहीं करना चाहिए जिसने कोई सबूत नहीं दिए हैं. और ये भी नहीं बताया गया है कि अडानी या बांड जारी करने वाली कंपनी अडानी ग्रीन ने भारत में कोई गलत काम किया है. जेठमलानी ने कहा, उन्हें नहीं समझ आ रहा कि अभियोग जारी करने वाले अमेरिकी जज ने किस साक्ष्य के आधार पर ये कार्रवाई की है. 

जेठमलानी ने कहा, कांग्रेस राजनीतिक फायदे के लिए मुद्दे को हवा दे रही है और ये भारत की ग्रोथ स्टोरी को रोकने की साजिश है. उन्होंने कहा, आप एक कॉरपोरेट ग्रुप के पीछे पड़े हुए हैं और प्रधानमंत्री को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, वे (गौतम अडानी) एक उद्योगपति हैं जिन्होंने भारत और विदेश में कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक पूरा किया है जिसपर आपको गर्व होना चाहिए. उन्होंने कहा, अमेरिकी अभियोग के बाद उनकी (गौतम अडानी) की निंदा करने में जल्दबाजी न करें. आप एक विदेशी ताकत के स्थानीय एजेंट की तरह व्यवहार कर रहे हैं जो भारत की आर्थिक ग्रोथ को रोकने में जुटा है. अप्रत्यक्ष रूप से, आप रिटेल निवेशकों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. 

महेश जेठमलानी ने कहा, कांग्रेस जब तक ठोस और विश्वसनीय समूह पेश नहीं करती है, तब तक भारत में किसी भी अथॉरिटी या संयुक्त संसदीय समिति के जांच की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा, आप सबूत पेश करें, आप केवल किसी तरह का शोर मचाना चाहते हैं और संसद को बाधित करना चाहते हैं जो कतई उचित नहीं है. 

ये भी पढ़ें 

Adani News: अडानी समूह का बयान, ‘गौतम अडानी, सागर अडानी और विनीत जैन पर नहीं लगा है अमेरिका में रिश्वतखोरी का आरोप’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *