csk may try to buy rishabh pant ipl 2025 mega auction ravindra jadeja might left out csk retention list Rishabh Pant: एक टीम से खेलेंगे एमएस धोनी और ऋषभ पंत, CSK रवींद्र जडेजा के साथ कर सकता है बड़ा खेल


Rishabh Pant CSK Retention List IPL 2025: कुछ दिन पहले तक एमएस धोनी चर्चाओं में थे कि वो अगला सीजन खेलेंगे या नहीं. धोनी ने एक बयान में अगला सीजन खेलने के संकेत दे दिए हैं. BCCI ने सभी टीमों के सामने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट सौंपने के लिए 31 अक्टूबर को डेडलाइन के तौर पर सेट किया था. उससे कुछ घंटे पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की रिटेंशन लिस्ट को लेकर चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है. एक मीडिया रिपोर्ट के तहत रवींद्र जडेजा की चेन्नई टीम में जगह खतरे में पड़ सकती है.

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि एमएस धोनी अब नहीं तो आगे चलकर जरूर रिटायर होंगे. उनकी गैरमौजूदगी में CSK को एक विकेटकीपर की जरूरत होगी, जो ना केवल धोनी की जगह ले सके बल्कि भविष्य में टीम की कमान भी संभाल सके. अटकलें हैं कि दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत को रिलीज कर सकती है, ऐसे में रिपोर्ट सामने आई है कि सीएसके का मैनेजमेंट पंत पर 20 करोड़ रुपये लुटाने को भी तैयार है.

CSK में जाएंगे ऋषभ पंत?

द इंडियन एक्स्प्रेस अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स ऋषभ पंत को खरीदने के लिए 20 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार है, लेकिन समस्या यह है कि अभी पंत के ऑक्शन में जाने को लेकर कुछ तय नहीं है. यदि CSK पंत को अपने साथ जोड़ने का मन बना चुकी है, तो एक बड़ा सवाल यह भी होगा कि किस खिलाड़ी को रिटेंशन लिस्ट में से हाथ धोना पड़ेगा?

हाल ही में अपडेट सामने आया था कि रवींद्र जडेजा CSK का पहला रिटेंशन हो सकते हैं. मगर ऋषभ पंत यदि 20 करोड़ रुपये में आते हैं तो जडेजा को राइट टू मैच (RTM) कार्ड का आश्वासन दिया जा सकता है. वहीं यह भी संभव हा कि सीएसके रवींद्र जडेजा को रिटेन करके ऑक्शन में ऋषभ पंत पर ऊंची बोली लगा सकती है.

यह भी पढ़ें:

IND A vs AUS A: दिवाली के दिन टीम इंडिया का बुरा हाल, ऑस्ट्रेलिया ने किया चारों खाने चित्त; 107 रनों पर ऑलआउट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *