David Warner 38th birthday Australian batter won four ICC trophy and lifetime ban on leadership ICC की 4 ट्रॉफी, जिंदगी भर का बैन, डेविड वॉर्नर ने करियर में देखे कई उतार-चढ़ाव; जन्मदिन पर जानें पूरी कहानी


David Warner 38th Birthday: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) आज (27 अक्टूबर, 2024) अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको वॉर्नर की जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव से रूबरू करवाएंगे. वॉर्नर ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने करियर में 4 आईसीसी ट्रॉफी जीतीं और उनके ऊपर जिंदगी भर का बैन भी लगा. तो आइए डिटेल में समझते हैं उनकी कहानी. 

चार आईसीसी ट्रॉफी का रहे हिस्सा

डेविड वॉर्नर 2015 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा रहे. इसके बाद फिर वह 2021 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का भी हिस्सा रहे. 2021 टी20 वर्ल्ड कप में वॉर्नर ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ भी रहे. 

फिर आगे बढ़ते हुए वॉर्नर 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा रहे. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में टीम इंडिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता, जिसमें वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा रहे. वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर खिताब जीता था. 

2023 के वनडे विश्व कप में वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे. इसके अलावा 2019 के वनडे विश्व कप में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. आईसीसी ट्रॉफी के अलावा 2016 में वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल का खिताब जितवाया था. 

2018 में लगा था जिंदगी भर का बैन

वॉर्नर के ऊपर 2018 में सैंडपेपर कांड के बाद लीडरशिप को लेकर जिंदगी भर का बैन लगा दिया गया था. इस बैन का सीधा मतलब था कि वह ऑस्ट्रेलिया में किसी भी लेवल पर टीम की कप्तानी नहीं कर सकेंगे. हालांकि 6 साल बाद वॉर्नर के ऊपर से यह बैन हटा लिया गया. 

ऐसा रहा वॉर्नर का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

बता दें कि डेविड वॉर्नर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 112 टेस्ट, 161 वनडे और 110 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट में उन्होंने 8786, वनडे में 6932 रन और टी20 इंटरनेशनल में 3277 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें…

विराट पर गिरेगी गाज? जडेजा-बुमराह भी होंगे बाहर! न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *