Delhi BJP President Virendra Sachdeva targeted Aam Aadmi Party Chhath Puja ghat ANN


Virendra Sachdeva: दिल्ली में छठपूजा की तैयारियों को लेकर बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार छठ पूजा की तैयारियों में विफल रही है. उन्होंने कहा कि यमुना का जल साफ नहीं है, जिससे पूजा करने में परेशानी हो रही है. दिल्ली उच्च न्यायालय में छठ महोत्सव यमुना किनारे करने देने को लेकर एक याचिका की सुनवाई में यह बात सामने आई.

दिल्ली के 600 से अधिक अस्थाई घाट तैयार नहीं: बीजेपी

सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार के छठ के लिए यमुना में स्वच्छ जल देने के दावों की पोल खुल गई है. दिल्ली के लगभग सभी 1060 अस्थाई घाटों के साथ ही यमुना किनारे के घाटों पर भी स्थिति बदहाल है. नहाय खाय से शुरू हुई छठ पूजा के दूसरे दिन माताओं-बहनों ने खरना की पूजा की लें. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के 1060 में से 600 से अधिक अस्थाई घाटों में पूजा पंडाल टैंट इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अनेक टेंट ठेकेदारों से बात करने पर पता चला कि उन पर स्थानीय “आप” विधायकों का कमीशन का दबाव है, जिससे वे काम पूरा करने में असमर्थ हैं. दिल्ली के लगभग  सभी 1060 अस्थाई घाटों के साथ ही यमुना किनारे के घाटों पर भी स्थिति इतनी बदहाल है कि टेंट ठेकेदार स्वीकृत टेंट सामान जैसे बैरिगेट्स, मेज़, तम्बू एवं कुर्सी में से आधा भी समितियों को देने को तैयार नहीं जिसके चलते अनेक जगह समिति वालों की ठेकेदारों से झगड़े की स्थिति बनी.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में सैकड़ों पूर्वांचल बहुल कॉलोनियों एवं गलियां हैं, पर दिल्ली नगर निगम ने वहां सफाई की पूरी व्यवस्था नहीं की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगभग दो दशक से छठ महोत्सव की व्यवस्था सरकारी स्तर पर होती आ रही है, लेकिन इस वर्ष जैसी अव्यवस्था पहले कभी नहीं देखी गई. यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार एवं अकर्मण्यता के चलते दिल्ली छठ माता के स्वागत के लिए तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें-

भोपाल में चार्टर्ड अकाउंटेंट से जुड़े 5 ठिकानों पर ED की रेड, टैक्स-ऑडिट में हेराफेरी की आशंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *