Delhi government provides free pilgrimage to senior citizens includes many temples char dham बुजुर्गों को कौन-कौन से तीर्थ घुमाती है दिल्ली सरकार, इस स्कीम के लिए कैसे करना होता है अप्लाई?


Cm Tirth Yatra Yojna: भारत या फिर भारत के बाहर रह रहे हर हिंदू का ये सपना होता है कि वह जीवन में कम से कम एक बार तीर्थ यात्रा पर जरूर जाए. जिन लोगों के पास पैसा है और वो आर्थिक समृद्ध हैं वो लोग तो अपने खर्चे पर तीर्थ यात्रा करने चले जाते हैं, लेकिन जिन लोगों को तीर्थ यात्रा करने के लिए आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है उनके लिए दिल्ली सरकार एक योजना चलाती है जिसे मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा के नाम से जाना जाता है. इस योजना के तहत दिल्ली सरकार 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त यात्रा कराती है. अगर आप भी दिल्ली के निवासी हैं तो इस योजना का लाभ आप भी ले सकते हैं, इसके लिए कैसे करना है आवेदन और कहां की रहती है यात्रा आइए जानते हैं.

इन जगहों पर मुफ्त यात्रा कराती है दिल्ली सरकार

सीएम तीर्थ यात्रा योजना कई राज्य सरकारें चलाती हैं, जिनमें दिल्ली भी शामिल है. इस स्कीम के चलते सरकार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ दर्शन मुफ्त में कराती है. इस यात्रा के दौरान 21 साल या इससे अधिक उम्र के शख्स को बुजुर्गों के साथ देखभाल के लिए जाने की छूट है. इस यात्रा के दौरान दिल्ली सरकार रामेश्वरम, द्वारकाधीश, सोमनाथ, नागेश्वर, जगन्नाथपुरी, बाबा महाकाल, शिरडी में तमकेश्वर, तिरुपति बालाजी, अयोध्या, माता वैष्णो देवी, पुष्कर, फतेहपुर सीकरी, अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, करतारपुर साहिब, मथुरा-वृंदावन और हरिद्वार के दर्शन अपने खर्चे पर करवाती है.

यह भी पढ़ें: कुंभ मेले में जाने वालों को भी मिलेगा फ्री राशन, योगी सरकार इन लोगों के राशन कार्ड बनाने के लिए तैयार

इस तरह कर सकते हैं आवेदन

अगर आप भी दिल्ली के वरिष्ठ नागरिक हैं और सरकार के खर्चे पर तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं तो आपको इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. योजना में आवेदन करने के लिए आपको https://edistrict.delhigovt.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा, अगर आप नए यूजर हैं जो रजिस्टर पर क्लिक करके पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराएं, इसके बाद आधार कार्ड के जरिए अपना नामांकन भरें, इसके बाद आपको आईडी पासवर्ड अलोट किया जाएगा जिससे आप पोर्टल पर लॉगइन कर इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: क्या अब तक नहीं मिला आपका आभा कार्ड, जानें घर बैठे-बैठे कैसे इसे हासिल कर सकते हैं आप?

ये मिलेंगीं मुफ्त सुविधाएं

सरकार की और से इस योजना में आपको कई तरह की सुविधाएं दी जाती है, जैसे आने जाने का ट्रेन टिकट, खाने की व्यवस्था, रहने का खर्च. लेकिन अगर आप इसके अलावा कोई और खर्चा करते हैं तो वो आपको अपनी जेब से चुकाना होगा. जैसे बाजार से खरीदारी करना वगैरह. इसके अलावा सरकार आपको पैरामेडिकल स्टाफ और अटेंडेंट जैसी सुविधाएं भी देती है. फिलहाल इस योजना के लिए आवेदन खुले हुए हैं, आप दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रेन से दूसरे शहर भेजनी है अपनी मोटरसाइकिल तो जानें हर नियम, कोई भी दलाल नहीं लगा पाएगा चूना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *