महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि चुनाव नतीजों के बाद अगर ऐसी स्थिति बनती है कि आपको और सीटों की जरूरत हो तो शरद पवार और उद्धव ठाकरे में से किसे चुनेंगे?
इस सवाल पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “उनको साथ में रहने दीजिए. हम तीनों (बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी) काफी हैं. हम तीनों साथ में रहेंगे. हमारी सरकार आने वाली है. पॉलिटिक्स में अगर और मगर पर कोई जवाब नहीं दिया जाता. मैं दावे के साथ कहता हूं हम तीनों काफी हैं. हमारी सरकार आ रही है, किसी की जरूरत नहीं है.”
क्या उद्धव ठाकरे के लिए दरवाजे खुले हैं?
जैसे बिहार में हुआ, क्या उद्धव ठाकरे के लिए आपके दरवाजे खुले हैं, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “ऐसी स्थिति ही नहीं आएगी.”
महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए क्या बदला है?
महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए जमीन पर क्या बदला है? इस पर डिप्टी सीएम ने कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि जमीन पर पॉजिटिविटी नजर आ रही है. फेक नैरेटिव के कारण लोकसभा चुनाव के बाद हमने जो एनालिसिस किया तो हमारे ध्यान में आया कि हम उसका आकलन नहीं कर पाए. कहीं न कहीं महाराष्ट्र में हम लोग ओवर कॉन्फिडेंस में रहे. हम लोग ऐसी मानसिकता में थे कि ये दो हमेशा ही चलता है, इससे क्या फर्क पड़ने वाला है. इसके बाद हमने सजगता से काम किया. जमीन पर काम किया. चुनाव हमेशा टफ होता है लेकिन मैं ये कह सकता हूं कि अब हमें बढ़त है.”
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर क्या बोले?
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारी लड़ाई कांग्रेस के साथ है. उन्होंने कहा, “मैं नहीं मानता कि कांग्रेस का रिवाइवल हुआ है. कांग्रेस का पॉलिटिकल अर्थमेटिक सही बैठा. कांग्रेस कई सीटों पर वोट जिहाद के कारण जीत कर आई. अब ये इसको दोहरा नहीं सकते. मुझे लगता है कि अब वो परिस्थितियां कांग्रेस के लिए नहीं रही हैं.”
Exclusive: MVA में सीएम फेस पर आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान, ‘उद्धव ठाकरे के चेहरे पर किसने…’