DMRC Vacancy 2024: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने हाल ही में विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसमें उम्मीदवारों को बिना किसी लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका दिया जा रहा है . यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, खासकर उन लोगों के लिए जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं. आइए जानते हैं, इस वैकेंसी सी जुड़ी समस्त डिटेल्स.
इन पदों पर है भर्ती
डीएमआरसी ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर (भूमि) के इन कुल 6 पदों के लिए वैकेंसी निकालक आवेदन आमंत्रित किए हैं. इनमें तीन पद मैनेजर (भूमि) और तीन पद असिस्टेंट मैनेजर (भूमि) के हैं.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इस जॉब के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2024 है.
योग्यता मानदंड
डीएमआरसीके अधिकारिक नोटिफिकेशन में इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता का जिक्र भी है. इसके अनुसार उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.बी.ई./बी.टेक. (सिविल) या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए, जिसमें न्यूनतम 60% अंक या समकक्ष सीजीपीए प्राप्त किया हो. वहीं, उम्मीदवारों की आयु एक नवंबर, 2024 तक 55 वर्ष से 62 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
इतनी मिलेगी
चयनित उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार वेतन दिया जाएगा. इसमें मैनेजर (भूमि) को 87,800 रुपये प्रति माह और असिस्टेंट मैनेजर (भूमि) को 68,300 रुपये प्रति माह दिया जाएगा.
ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया में व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल होगा, जो ऑनलाइन या ऑफलाइन आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा, उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस परीक्षा भी पास करनी होगी. इंटरव्यू दिसंबर 2024 के तीसरे सप्ताह में निर्धारित है.
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार अपने भरे हुए आवेदन पत्र और सभी संबंधित दस्तावेज़ों को निम्नलिखित पते पर भेज सकते हैं,
जनरल मैनेजर/प्रोजेक्ट (मानव संसाधन)
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन,
बाराखंभा रोड, नई दिल्ली
या ईमेल द्वारा भी आवेदन कर सकते हैं: career@dmrc.org
इस प्रकार, दिल्ली मेट्रो में नौकरी पाने का यह अवसर उन सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है, जो बिना लिखित परीक्षा के सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI