Election Dates Rescheduled for By Polls Due to Festive Season Voting on November 20 By-Elections 2024: जिन 50 सीटों पर होने हैं उप-चुनाव, उनमें कौन-कौन सी जगह पर बदल गई बाई-पोल की तारीख? देखें, पूरी लिस्ट


By-Elections: चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में कुछ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया है. आयोग ने त्योहारों के मद्देनजर यह फैसला लिया, जिससे अब 13 नवंबर की बजाय 20 नवंबर को इन सीटों पर मतदान होगा. इस बदलाव का मकसद मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है, ताकि त्योहारों के कारण मतदान पर कोई असर न पड़े.

चुनाव आयोग ने कुल 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की थी. अब इनमें से कुछ सीटों पर मतदान की तिथि 20 नवंबर को तय की गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश की 9 सीटें, केरल की 1 सीट और पंजाब की 4 सीटें शामिल हैं. इन सीटों पर अब झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही मतदान होगा.

कितने राज्यों में कितनी सीटों पर होंगे उपचुनाव?



















राज्य सीटों की संख्या
असम   6 सीटें – – धोलाई (SC),सिदली (ST), बोंगाईगांव, बहाली, समागुरी, तारारी
बिहार 3 सीटें– तरारी, रामगढ़ और इमामगंज
छत्तीसगढ़ 1 सीट— रायपुर सिटी
गुजरात 1 सीट– भव
कर्नाटक 3 सीटें– शिग्गांव, संदूर, चन्नापटना 
केरल 3 सीटें-  पलक्कड़, चेल्लाकाड़ा और लोकसभा सीट वायनाड
मध्य प्रदेश 2 सीटें– बुधनी, विजयपुर
महाराष्ट्र 1 सीट– नांदेड़
मेघालय 1 सीट– गेमबेरगे
पंजाब 4 (बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला)
राजस्थान 7 सीटें – रामगढ़, दौसा, देउली-उनियारा, खींवासर, सलूमबर, चोरासी
सिक्किम 2 सीटें– सोरेंगे-चाकूंग और नामचिंग-सिधींथांग
उत्तर प्रदेश 9 सीटें- सीसामऊ, फूलपुर, करहल, मझवां, मीरापुर, कटेहरी, गाजियाबाद सदर, खैर, कुंदरकी 
उत्तराखंड 1 सीट– केदारनाथ
पश्चिम बंगाल 6- सितई, मदीरहाट, नैहटी, हरोआ, मेदिनीपुर, तलडांगरा

जिन सीटों पर बदली गई तारीखें








राज्य विधानसभा / लोकसभा सीट  उपचुनाव की वजह
उत्तर प्रदेश सीसामऊ, फूलपुर, करहल, मझवां, मीरापुर  इस्तीफा
उत्तर प्रदेश मिल्कीपुर, कटेहरी, गाजियाबाद सदर, खैर, कुंदरकी इस्तीफा
केरल पलक्कड़ इस्तीफा
पंजाब बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला इस्तीफा

राजनीतिक दलों की अपील

कई प्रमुख राजनीतिक दलों जैसे कांग्रेस, भाजपा, बसपा और रालोद ने आयोग से उपचुनाव की तारीख बदलने की गुजारिश की थी. इन दलों ने आग्रह किया था कि 13 नवंबर को कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होने के कारण मतदान में बाधा आ सकती है. खास तौर से पंजाब में श्री गुरु नानक देव का 555 वां प्रकाश पर्व 15 नवंबर को मनाया जाएगा, जिसके चलते 13 नवंबर से धार्मिक आयोजन शुरू हो जाएंगे. इसी प्रकार केरल में पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाता 13 से 15 नवंबर तक कल्पती रथोत्सवम का पर्व मनाते हैं.

23 नवंबर को घोषित होंगे उपचुनाव के नतीजे

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा, जबकि झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. सभी राज्यों में उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. त्योहारों के मद्देनजर उपचुनाव की तारीख बदलना चुनाव आयोग का एक महत्वपूर्ण फैसला है, जिससे त्योहारों के दौरान मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जा सकेगी. आयोग के इस निर्णय से प्रभावित राज्यों में मतदाताओं को सुविधा होगी और वे स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:

‘कांग्रेस में अगर हिम्मत है तो ऐसी मांग मस्जिदों में करे’, जानें किस मामले को लेकर भड़क गई BJP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *