Elon Musk says America is currently headed for bankruptcy super-fast Elon Musk: एलन मस्क ने अपने बयान से फैलाई सनसनी, बोले-


America Turns Bankrupt: दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और ताकतवर देश अमेरिका (Unites States) दिवालिया होने की राह पर है. ये कहना है कि टेस्ला (Tesla) प्रमुख और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) का जिन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये लिखा है. अमेरिका पर कर्ज के भारी भरकम कर्ज को लेकर इन दिनों चर्चा तेज हो चुकी है तो उसके लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बनता जा रहा है. अमेरिका का राष्ट्रीय कर्ज 36 ट्रिलियन डॉलर के पार जा पहुंचा है और महज चार महीने में एक ट्रिलियन डॉलर कर्ज बढ़ गया है और हर अमेरिकी नागरिक पर एक लाख डॉलर से ज्यादा कर्ज का बोझ हो गया है. 

शनिवार 23 नवंबर 2024 को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफीसिएंसी (Department of Government Efficiency) जिसका गठन अमेरिकी राष्ट्रपति-इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप ने किया है उसने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक डेटा पोस्ट करते हुए बताया कि, वित्त वर्ष 2023 में अमेरिकी सरकार को टैक्स और दूसरे रेवेन्यू के तौर पर 4.47 ट्रिलियन डॉलर मिले जबकि सरकार ने 6.16 ट्रिलियन डॉलर खर्च किया है. यानि वित्त वर्ष 2023 में सरकार को 2.31 ट्रिलियन डॉलर के घाटे का सरकार को सामना करना पड़ा है. 

डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफीसिएंसी ने बताया कि साल 2001 में पिछली बार बजट सरप्लस देखने को मिला था और इस ट्रेंड को बदलने की जरूरत है और हमें अपने बजट को बैलेंस करने की जरूरत है. डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफीसिएंसी (DOGE) के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एलन मस्क ने लिखा, अमेरिका तेजी के साथ दिवालिया होने की कगार पर आगे बढ़ रहा है.  

डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफीसिएंसी के मुताबिक सरकार को 2023 में जो 4.47 ट्रिलियन डॉलर रेवेन्यू मिले वो इनकम टैक्स, पेरोल टैक्स, कॉरपोरेट इनकम टैक्स जिसमें कस्टम ड्यूटी, सेल्स एंड एक्साइज टैक्स और दूसरे सोर्स के जरिए रेवेन्यू प्राप्त हुआ है. जबकि सरकार को जो 6.16 ट्रिलियन डॉलर खर्च करने पड़े हैं उसमें सोशल सिक्योरिटी यानि सामाजिक सुरक्षा, नेशनल डिफेंस एंड वेटरंस, मेडिकेयर, इंडीविजुल्स को मदद, कर्ज पर ब्याज का भुगतान, राज्यों को ट्रांसफर और दूसरी चीजों पर खर्च करना पड़ा है. 

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफीसिएंसी यानी DOGE के नाम से जो विभाग बनाया गया है उसके जरिए अमेरिका में 500 बिलियन डॉलर के खर्चों को कम करने का प्लान तैयार किया गया है. डीओजीई की कमान एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को सौंपी गई है. ये दोनों अमेरिका में कई विभागों में खर्चा कम करेंगे. इसके तहत जिन विभागों और मंत्रालयों के खर्चों में कटौती की जाएगी उनमें मुख्य रूप से हेल्थकेयर, बच्चों के लिए दी जाने वाली ग्रांट और NASA के लिए बजट कम करने की बात कही गई है. डोनाल्ड ट्रंप ने कह चुके हैं कि, ये दो अमेरिकी मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, अत्यधिक रेग्यूलेशंस को कम करने, फिजूलखर्ची में कटौती करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन के मार्ग को प्रशस्त करेंगे जो अमेरिका बचाओ आंदोलन के लिए बेहद जरूरी है. 

ये भी पढ़ें 

Mutual Fund: म्यूचुअल फंड की टैक्स सेविंग स्कीम्स में 10000 रुपये की मंथली SIP करने वाले निवेशकों ऐसे बन गए करोड़पति!



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *