Exit Poll Result 2024 Live When Where To Watch Jammu Kashmir Haryana Sabha Chunav Exit Poll Result Date Time Exit Poll Result 2024 Date: हरियाणा और J&K को लेकर कब आएंगे एग्जिट पोल के रिजल्ट्स? यहां जानें सारे डिटेल्स


Exit Poll Result 2024 Date: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार (पांच अक्टूबर, 2024) को मतदान होगा, जबकि केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) जम्मू और कश्मीर में वोटिंग तीन चरणों में निपट चुकी है. दोनों जगह के चुनावी परिणाम आठ अक्टूबर, 2024 को आएंगे. हालांकि, उससे पहले एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल के रिजल्ट जारी होंगे.

हरियाणा में मतदान खत्म होने के बाद शाम को 6:30 बजे के आस-पास आप हिंदी न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ पर एग्जिट पोल्स के नतीजे देख पाएंगे, जिनसे यह पता चलेगा कि किस जगह किसकी सरकार बनने की संभावना है और किसे कितनी सीटें मिलने के आसार हैं. आइए, जानते हैं इस बारे में:

कहां कहां देख सकते हैं एग्जिट पोल रिजल्ट

लाइव टीवी: https://news.abplive.com/live-tv

एबीपी लाइव (English): https://news.abplive.com/

एबीपी न्यूज (हिंदी): https://www.abplive.com/

एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc

सोशल मीडिया पर भी देख सकेंगे लाइव अपडेट्स

आप एबीपी न्यूज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी एग्जिट पोल का लाइव अपडेट्स देख सकते हैं.

एबीपी लाइव एक्स (ट्विटर): https://twitter.com/abplive

एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abpnewstv/

एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abplivenews/

जम्मू कश्मीर चुनाव में किस चरण में कितनी सीटों पर मतदान हुआ 

  • पहले चरण: पहले चरण के चुनाव 18 सितंबर को हुए, जिसमें 24 विधानसभा सीटों पर 61.38 फीसदी वोटिंग हुई.
  • दूसरा चरण: दूसरे चरण के चुनाव 25 सितंबर को हुए, जिसमें 26 विधानसभा सीटों पर 57.31 फीसदी वोटिंग हुई 
  • तीसरा चरण: तीसरे चरण के चुनाव 1 अक्टूबर को हुआ, जिसमें 40 विधानसभा सीटों पर सबसे ज्यादा 66.56 फीसदी वोटिंग हुई

जम्मू कश्मीर के पिछले चुनावों के परिणाम

जम्मू कश्मीर के पिछले चुनाव 2014 में हुए थे, जो की 25 नवंबर से 20 दिसंबर 2014 तक पांच चरणों में पूरे हुए थे. 87 विधानसभा सीटों वाले जम्मू कश्मीर के चुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को 28 सीटें मिली थी, भाजपा को 25 सीटें मिली थी. तो वहीं नेशनल कांफ्रेंस को 15, इंडियन नेशनल कांग्रेस को 12, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया को एक, जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट को एक, जम्मू कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस को दो और निर्दलीय तीन उम्मीदवार जीते थे.

साल 2019 में हरियाणा के चुनाव

90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा के पिछले चुनाव 21 अक्टूबर 2019 को हुए थे और परिणाम 24 अक्टूबर 2019 को घोषित हुए थे. इस समय भारतीय जनता पार्टी ने सबसे ज्यादा सीटें हासिल की और जननायक जनता पार्टी और सात निर्दलीय विधायकों के साथ चुनाव के बाद गठबंधन करके सरकार बनाई. भाजपा से मनोहर लाल खट्टर और जननायक जनता पार्टी से दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. 

क्या होता है एग्जिट पोल?

एग्जिट पोल एक चुनावी सर्वे होता है, जो वोटिंग के समय किया जाता है. एग्जिट पोल करने वाली कई एजेंसियां होती है, जिनके कर्मचारी मतदान केंद्रों के पास मौजूद होते हैं. जैसे ही मतदाता वोट करने के बाद बाहर आता है उस समय ये एजेंसी के कर्मी उनसे सवाल करते हैं कि वह अपना वोट किस प्रत्याशी या पार्टी के पक्ष में देकर आए हैं. वोटरों के जवाबों के आधार पर रिपोर्ट तैयार होती है और फिर इसका प्रत्याशी या फिर राजनीतिक दलों के आधार पर मूल्यांकन होता है. इसी के आधार पर जीत और हार का अनुमान लगाया जाता है. 

यह भी पढ़ें- मॉनसून में दिखा बारिश और गर्मी गजब का कॉकटेल, मौसम का हाल बतानें फेल हुई दुनियाभर की एजेंसी, जानें इसकी वजह



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *