former new zealand captain tim southee to retire from test cricket after england test series still to decide world test championship final भारत से टेस्ट चैंपियनशिप छीनने वाला प्लेयर होगा रिटायर, जड़ चुका है रोहित-सहवाग से ज्यादा छक्के


Tim Southee Retirement: न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर टिम सउदी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय कर लिया है. वो इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में आखिरी बार खेलते दिखेंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को इस बाबत जानकारी दी. यदि कीवी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025 Final) में पहुंचती है तो सउदी उस मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे. टेस्ट चैंपियनशिप की खिताबी भिड़ंत अगले साल जून में खेली जानी है.

टिम सउदी हैमिल्टन में स्थित अपने होम ग्राउंड सेडोन पार्क में एक यादगार जीत के साथ अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह सकते हैं. सउदी क्रिसमस के बाद तय करेंगे कि वो श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में खेलेंगे या नहीं. वो चाहे टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं, लेकिन फिलहाल डोमेस्टिक और फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेलते रहने की पुष्टि कर फैंस को खुश होने की वजह भी दी है.

रिटायरमेंट पर क्या बोले टिम सउदी

टिम सउदी पिछले 18 साल से न्यूजीलैंड टीम के लिए खेलते आ रहे हैं. उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा पर कहा, “न्यूजीलैंड के लिए खेलने का सपना मैंने बचपन में देखा था. 18 साल तक अपने देश का प्रतिनिधित्व करना बहुत बड़ा सम्मान है, लेकिन अब इस खेल से दूर होने का समय आ गया है जिसने मुझे बहुत कुछ दिया है. टेस्ट क्रिकेट के लिए मेरे दिल में एक खास जगह है. मैं अब उसी टीम (इंग्लैंड) के खिलाफ अपने करियर का समापन करने जा रहा हूं, जिसके खिलाफ इसकी शुरुआत हुई थी. ये तीनों ग्राउंड मेरे लिए बहुत खास हैं और यह रिटायर होने के लिए एकदम सटीक समय प्रतीत होता है.”

भारत से छीनी थी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

इतिहास पर गौर करें तो साल 2021 में सबसे पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. उस भिड़ंत में कीवी टीम 8 विकेट से जीत दर्ज कर टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली पहली टीम बनी थी. दरअसल उस भिड़ंत की पहली पारी में टिम सउदी केवल एक विकेट ले पाए थे. मगर जब भारतीय टीम को दूसरी पारी में बड़ा स्कोर करने की जरूरत थी, तब सउदी ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल समेत 4 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. मुकाबले में कुल 5 विकेट लेकर उन्होंने टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत से दूर ले जाने का काम किया था.

सउदी एक गेंदबाजी ऑलराउंडर रहे हैं, जो समय-समय पर बड़ी पारी भी खेलते आए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने इतने सिक्स लगाए हैं कि वो इस मामले में रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग जैसे पावर हिटिंग करने वाले भारतीय दिग्गजों से भी आगे हैं. टेस्ट मैचों में उनके नाम 93 छक्के हैं, जबकि सहवाग और रोहित के नाम क्रमशः 91 और 88 सिक्स हैं.

यह भी पढ़ें:

Champions Trophy: भारत करेगा चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी! जानें कैसे एक गलती पाकिस्तान को पड़ सकती है बहुत भारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *