Gold Rate At All-Time High: सोने के दाम में आज जबरदस्त उछाल देखा गया है और सुनहरी मेटल गोल्ड 79,000 रुपये के करीब आ गई है. आज सोना अपने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है. ज्वैलर्स की लगातार खरीदारी (लिवाली) के चलते बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई और इसमें 250 रुपये की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ. पिछले ट्रेडिंग सेशन में सोना 78,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
24 कैरेट गोल्ड का क्या है रेट
99.5 फीसदी शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 250 रुपये उछलकर 78,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. इसका पिछला बंद भाव 78,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था.
चांदी में भी एक हजार रुपये का उछाल
चांदी भी 1000 रुपये उछलकर 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची है जबकि मंगलवार को यह 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. दरअसल इंडस्ट्रियल यूनिट्स और चांदी का सिक्का बनाने वालों की फ्रेश खरीदारी की वजह से चांदी की चमक भी बढ़ती जा रही है.
क्यों बढ़ रहे हैं सोने और चांदी के दाम
- सोने की कीमतों में तेजी लोकल ज्वैलर्स की मजबूत मांग की वजह से आ रही है.
- शेयर बाजारों में गिरावट के बाद सोने में मजबूत डिमांड देखी गई और ये जमकर बिक रहा है जिससे दाम चढ़ रहे हैं.
- निवेशकों ने सोने जैसे सेफ इंवेस्टमेंट वाले ऐसेट का रुख कर लिया है और सोने में दमदार निवेश हो रहा है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के भी गोल्ड रेट जानें
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलिवरी वाले सोने का कॉन्ट्रेक्ट 268 रुपये या 0.35 फीसदी बढ़कर 76,628 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है. जबकि चांदी का रेट देखें तो एक्सचेंज में दिसंबर डिलिवरी वाले सिल्वर कॉन्ट्रेक्ट की कीमत 580 रुपये बढ़कर 92,203 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची है. एमसीएक्स में तेजी के साथ सोने की कीमतें ऊंची रहीं, जबकि कॉमेक्स सोना 2675 डॉलर से ऊपर कारोबार कर रहा था.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के क्या हैं दाम
वैश्विक स्तर पर देखा जाए तो कॉमेक्स गोल्ड कॉन्ट्रेक्ट 0.51 फीसदी बढ़कर 2,692.50 डॉलर प्रति औंस हो गया है. एशियाई बाजार में चांदी 0.91 फीसदी बढ़कर 32.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें
Gold Return: सोना गहनों में ही नहीं रिटर्न दिलाने में भी ‘गोल्डन मेटल’, दिख रहे 14 साल के हाई लेवल