RPG Group: देश के दिग्गज कारोबारी समूह आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग (Lawrence Wong) की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि वह होने के बावजूद लोगों के बीच रहना पसंद करते हैं. यही वजह है कि लोग उन्हें चाहते हैं. हर्ष गोयनका ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें लॉरेंस वोंग एक बजट एयरलाइन में इकोनॉमी सीट पर यात्रा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह जब फ्लाइट में आते हैं तो सभी यात्री उनका ताली बजाकर स्वागत करते हैं.
टैक्सपेयर्स के पैसों की बचत करते हैं सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग
हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि लॉरेंस वोंग प्राइवेट जेट की बजाय सस्ती एयरलाइन से यात्रा करते हैं. इससे टैक्सपेयर्स के पैसों की बचत होती है. उनके साथ कोई तामझाम नहीं होता. इज्जत ऐसे ही कमाई जाती है. यह वीडियो एक सीएनए पत्रकार ने बनाया था. इसमें दिख रहा है कि लॉरेंस वोंग मुस्कुराते हुए फ्लाइट में आते हैं. इसके बाद जनता खुशी से चिल्लाने लगती है और उनके स्वागत में तालियां बजने लगती हैं. इसे देखकर वह सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार करते हैं. इसके बाद वह आराम से अपनी सीट पर बैठ जाते हैं. उनकी सीट इकोनॉमी क्लास में आगे वाली थी, जिसमें एक्स्ट्रा लेगरूम होता है.
लोग कर रहे तारीफ, लॉरेंस वोंग बोले- प्लेन में ही घर जैसा लगा
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी बहुत पसंद किया जा रहा है. कोई लॉरेंस वोंग को विनम्र बता रहा है तो कोई जमीन से जुड़ा. लोग कह रहे हैं कि सिंगापुर के पीएम ने अन्य नेताओं के लिए एक उदाहरण पेश किया है. एक यूजर ने लिखा है कि वह आम लोगों से अपना जुड़ाव प्रदर्शित करना चाहते हैं. इस घटना के बाद लॉरेंस वोंग ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह स्कूट एयरलाइन (Scoot Airline) से यात्रा करते दिखाई पड़ रहे हैं. उन्होंने लिखा कि लाओस से लौटते वक्त प्लेन पर ऐसा लगा कि जैसे मैं घर में हूं. आप सभी का इस स्वागत के लिए शुक्रिया.
The PM of Singapore travels on official duty aboard a low-cost airline—on a normal scheduled flight, no frills, no national or private jet, and without a large entourage at the taxpayers’ expense. This is how respect is earned. 🫡 pic.twitter.com/JHTdQnJcXi
— Harsh Goenka (@hvgoenka) October 14, 2024
ये भी पढ़ें
Tata Group: 5 लाख नौकरियां देगा टाटा ग्रुप, इन सेक्टर में दिए जाएंगे सबसे ज्यादा जॉब