Haryana Assembly Election Deepender Singh Hooda Congress On Exit Poll Result 2024


Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में एग्जिट पोल के नतीजों से कांग्रेस गदगद नजर आ रही है. इस बीच कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस उत्तर भारत में वापसी कर रही हैं. उन्होंने भरोसा जताते हुए ये भी कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”कांग्रेस उत्तर भारत में कमबैक कर रही है. मुझे विश्वास है कि हरियाणा में लोगों ने कांग्रेस को भारी बहुमत से चुना है और बीजेपी के कुशासन का अंत किया है.”

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान माहौल बदला- दीपेंद्र सिंह हुड्डा

उन्होने आगे कहा, ”जिस तरह से हमारे शीर्ष नेतृत्व ने कड़ी मेहनत की है. जिस दिन राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हरियाणा आए, उसी दिन यहां का माहौल कांग्रेस के पक्ष में बदलना शुरू हो गया था. एग्जिट पोल ने हमें दिशा दी है और जब नतीजे आएंगे तो दिखेगा. कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाने जा ही है.”

एग्जिट पोल में कांग्रेस को जीत मिलने का अनुमान

बता दें कि हरियाणा को लेकर ज्यादातर एग्जिट पोल में अनुमान लगाया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. वहीं, बीजेपी की सीटें कांग्रेस से काफी कम रहने की संभावना जताई गई है. हरियाणा में शनिवार (5 अक्टूबर) को सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए थे. हरियाणा विधानसभा चुनाव में शनिवार को 66 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी एक बयान मुताबिक 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ मतदान मामूली झड़पों को छोड़कर, मोटे तौर पर शांतिपूर्ण रहा. राज्य में बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो-बसपा और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी गठबंधन और आम आदमी पार्टी (AAP) चुनाव लड़ने वाली प्रमुख पार्टियां हैं. 

इस चुनाव में कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में उतरे, जिनमें 101 महिलाएं और 464 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं. 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस दिन सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:

एग्जिट पोल में हरियाणा से क्यों हुई बीजेपी की विदाई, कुमारी सैलजा ने बता दी सबसे बड़ी वजह



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *