Haryana Assembly Election Result 2024 Counting BJP Congress JJP INLD Candidates हरियाणा में किसकी छुट्टी, किसको ताज? नतीजे आज, 1031 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला


Haryana Election Result 2024: हरियाणा की राजनीति के लिए आज बेहद ही खास दिन है. 5 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे. सभी पार्टियों के उम्मीदवारों को अपनी-अपनी जीत की उम्मीद है. बीजेपी हैट्रिक लगाने की उम्मीद कर रही है तो वहीं कांग्रेस को सत्ता में वापसी का भरोसा है.

सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती

हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटों पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरु हो जाएगी. मतगणना प्रक्रिया के लिए सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतेजाम किए गए हैं. निर्वाचन आयोग की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में 67.90 फीसदी मतदान हुआ था.

464 निर्दलीय और 101 महिला उम्मीदवार

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सभी की नजरें टिकी हुईं हैं. 90 विधानसभा सीटों पर सभी पार्टियों के कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. इनमें 464 निर्दलीय और 101 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. सभी उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला हो जाएगा. इन सीटों पर पांच अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था.

कौन कौन प्रमुख चेहरे?

मतगणना पूरी होने के बाद जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होगा, उनमें प्रदेश में मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (लाडवा), विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (गढ़ी सांपला-किलोई), इनेलो के अभय चौटाला (ऐलनाबाद), जेजेपी के दुष्यंत चौटाला (उचाना कलां), पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज (अंबाला कैंट), कैप्टन अभिमन्यु (नारनौंद) शामिल हैं.

इसके अलावा कलायत से AAP उम्मीदवार अनुराग ढांडा, जुलाना से कांग्रेस की विनेश फोगाट, तोशाम से पूर्व सांसद और बीजेपी की नेता श्रुति चौधरी. डबवाली से देवीलाल के पोते और इनेलो के प्रत्याशी आदित्य, जेजेपी उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला हैं. इसके साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों में हिसार से सावित्री जिंदल, रानिया से रणजीत चौटाला की किस्मत का भी फैसला होगा. कैथल सीट से रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला मैदान में हैं. 

कैसी हैं इंतजाम?

हरियाणा में मतगणना को लेकर सुरक्षा के बेहद ही खास इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा की तीन चक्र बनाए गए हैं. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, आर्म्ड पुलिस के जवान, और जिला पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. करीब 12 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है.

एग्जिट पोल का रिजल्ट क्या रहा?

हरियाणा में 5 अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान के बाद एग्जिट पोल नतीजों के आंकड़े भी सामने आए थे. ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया है. दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को 15-29 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस को 44-54 सीटों पर जीत मिलने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा जेजेपी के खाते में एक सीट, आईएनएलडी के खाते में 1-5 सीट, आम आदमी पार्टी को 0-1 सीट मिल सकती है, जबकि अन्य के खाते में 4-9 सीटें जा सकती हैं.

वहीं, इंडिया टुडे C वोटर एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. इस सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 50-58 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, बीजेपी को 20-28 सीटें, जेजेपी को 0-2 सीट, जबकि अन्य पार्टियों और निर्दलीय के खाते में 10-14 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है.

2019 में क्या रिजल्ट रहा था?

साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. बीजेपी 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. कांग्रेस के खाते में 31 सीटें आई थीं. जेजेपी को 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जेजेपी ने किंगमेकर की भूमिका निभाई थी. दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बनाए गए थे. लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले मार्च में बीजेपी और जेजेपी का अलायंस टूट गया था.

ये भी पढ़ें: लाडवा सीट पर BJP की बढ़ेगी टेंशन या CM नायब सैनी मारेंगे बाजी? पत्रकारों के एग्जिट पोल ने चौंकाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *