how mitchell starc became most expensive player in ipl history kkr and gujarat titans intense biding war ipl 2025 mega auction IPL 2025 Auction: जब गुजरात की वजह से KKR को हुआ करोड़ों का नुकसान, स्टार्क को गलती से मिल गए थे 24.75 करोड़


Mitchell Starc Most Expensive Player IPL History: आईपीएल 2025 के लिए रिटेन हुए सबसे महंगे खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन हैं, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. मगर ये रकम उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी नहीं बनाती क्योंकि पिछले साल मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. एक तरफ कोलकाता टीम के मेंटॉर रहे गौतम गंभीर पीछे हटने को तैयार नहीं थे, वहीं स्टार्क को सबसे महंगा प्लेयर बनाने में गुजरात टाइटंस का भी हाथ रहा था.

IPL 2024 मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगानी शुरू की, लेकिन इन दोनों टीमों के पर्स में ज्यादा पैसे नहीं बचे थे. आगे चलकर कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच बिडिंग वॉर शुरू हुआ. ऑक्शन हॉल में टेंशन बढ़ती ही जा रही थी, लेकिन गुजरात और कोलकाता के मालिकों ने इतिहास रचने की ठान ली थी. आखिरकार गुजरात ने 24.50 करोड़ रुपये पर आकर अपनी जिद छोड़ दी और KKR ने 24.75 करोड़ रुपये की आखिरी बोली लगाकर स्टार्क को खरीदा.

गुजरात ने खेला था बड़ा दांव

एक तरफ गुजरात टाइटंस ने अपनी जिद के लिए KKR को मिचेल स्टार्क पर 24.75 करोड़ रुपये की बोली लगाने को मजबूर कर दिया था. जबकि आईपीएल 2024 ऑक्शन में गुजरात द्वारा खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी की कीमत स्टार्क से बहुत कम थी. GT द्वारा खरीदे गए सबसे महंगे प्लेयर स्पेन्सर जॉनसन रहे, जिनपर गुजरात ने 10 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.

खैर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले KKR ने स्टार्क को रिलीज कर दिया है. चूंकि कोलकाता अपने सभी 6 रिटेंशंस का इस्तेमाल कर चुकी है, इसलिए उसके पास मिचेल स्टार्क पर राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करने का विकल्प भी नहीं बचा है. इस बार टीमों के पास पर्स में काफी पैसा बचा होगा, इसलिए संभावनाएं हैं कि मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे प्लेयर को मिलने वाली रकम 24.75 करोड़ से भी ऊपर जा सकती है.

यह भी पढ़ें:

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी 5 दिन बाद करेंगे जोरदार रिटर्न, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इस टूर्नामेंट में बिखेरेंगे जलवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *